गांधी ने क्यों रोकी नोवाखाली यात्रा

15 अगस्त 1947 को भारत को आज़ादी मिली. लेकिन इससे पहले क्या हो रहा था? बीबीसी हिंदी के लिए 1997 में मधुकर उपाध्याय ने 'पचास दिन पहले,पचास साल बाद' नाम से रिपोर्टें बनाई थीं जिसमें सिलसिलेवार ढंग से आज़ादी के पहले की घटनाओं का ज़िक्र है.

इस रिपोर्ट में जानिए दस अगस्त 1947 की घटनाओं के बारे मे.

कराची में पाकिस्तान संविधान सभा की पहली बैठक शुरु हुई. कलकत्ता में महात्मा गांधी ने मुस्लिम नेताओं के आग्रह पर अपनी नोवाखाली यात्रा स्थगित कर दी.