सुनील दत्त ने क्या सिखाया संजय दत्त को

फिल्म अभिनेता संजय दत्त का 29 जुलाई को 54वां जन्मदिन है. संजय दत्त 1993 मुंबई ब्लास्ट से जुड़े एक मामले में हालांकि पुणे की येरवडा जेल में हैं. लेकिन हम अपने पाठकों के लिए लेकर आए हैं संजय दत्त से की गई एक पुरानी मुलाक़ात का छोटा सा हिस्सा, जिसमें उन्होंने बताया कि अपने पिता सुनील दत्त से उन्होंने क्या सीखा. साथ ही अपने फिल्मी करियर के बारे में भी उन्होंने बात की.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <documentLink href="" document-type=""> क्लिक करें</documentLink>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <documentLink href="" document-type=""> फ़ेसबुक पन्ने</documentLink> पर भी आ सकते हैं और <documentLink href="" document-type=""> ट्विटर</documentLink> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)