ये दिल का मामला है...

दिल का धड़कना जिंदगी से जुड़ा होता है और उसकी सेहत बहुत मायने रखती है. तस्वीरों के जरिए झाँकिए दिल की दुनिया में...

ऑप्टिकल प्रोजेक्शन टोमोग्राफी तकनीक से ली गई एक तस्वीर जो दिल की अंदरूनी संरचना को दिखलाती है..
इमेज कैप्शन, 'रिफ्लेक्शन ऑफ़ रिसर्च' प्रतिस्पर्द्धा के लिए ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने अपने शोध से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भेजे. उनकी भेजी तस्वीरें आदमी के दिल की असाधारण और रोचक छवियाँ पेश करती हैं. विजेता तस्वीर का नाम दिया गया है 'द ब्रोकेन हार्ट' और इसे भेजा है यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के डॉक्टर गिलियन ग्रे, मेगान स्विम और हैरिस मॉरिसन ने.
दो दिन की उम्र वाली जेबरा नस्ल की मछली.
इमेज कैप्शन, रिजेनरेटिव मेडिसिन रिसर्च के क्षेत्र में बेहतरीन तस्वीर का सम्मान यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के डॉक्टर जाना कोथ को दिया गया. यह तस्वीर जेबरा नस्ल की मछली के विकसित होने की प्रक्रिया को बताती है. इस मछली की उम्र दो दिन की है. तस्वीर में दिख रही हरी कोशिकाएँ हृदय की मांसपेशियों की कोशिकाएँ हैं और लाल व नीली दिख रही धारियाँ वे चीजें हैं जिनसे मिलकर मांसपेशियों का निर्माण होता है.
नाड़ियों की एक बेहद मुलायम कोशिका के एक हिस्से से दिल के आकार की ऑकृति.
इमेज कैप्शन, किंग्स कॉलेज लंदन के डॉक्टर एंड्र्य कॉब ने नाड़ियों की एक बेहद मुलायम कोशिका के एक हिस्से से दिल के आकार वाली यह छवि बनाई है. वह कहते हैं, "नाड़ियों की मांसपेशियाँ रक्त नलिकाओं को उनका आकार लेने में मदद करती हैं. तस्वीर में दिख रहा हरा हिस्सा डीएनए के अलग अलग हिस्सों में हुए नुकसान को दिखलाता है."
यह तस्वीर गुर्दा दान देने वाले एक स्वस्थ व्यक्ति के दिल की है.
इमेज कैप्शन, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के डॉक्टर विलियम मूडी की इस एमआरआई इमेज को बहुत सराहा गया है. यह तस्वीर गुर्दा दान देने वाले एक स्वस्थ व्यक्ति के दिल की है. डॉक्टर मूडी कहते हैं, "मेडिकल जाँच से पता चलता है कि किडनी दान देने के बाद दिल पर किसी तरह का असर पड़ता है या नहीं. ताकि पता चल जाने पर इसका इलाज भी किया जा सके."
तस्वीर से पता चलता है कि कॉलस्ट्रॉल इन कोशिकाओं में किस तरह से जमा हो गया है.
इमेज कैप्शन, कॉलस्ट्रॉल के अध्ययन के लिए यूनिवर्सिटी रीडिंग के प्रोफेसर यिनच्वान वेन और डॉक्टर डेविड लीक को बेहद सराहना मिली है. यह तस्वीर प्रतिरोधक कोशिकाओं की हैं. तस्वीर से पता चलता है कि कॉलस्ट्रॉल इन कोशिकाओं में किस तरह से जमा हो गया है.
आड़ा तिरछा सा हृदय रक्त का प्रसार करती हुआ.
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता में अव्वल रही वी़डियो को किंग्स कॉलेज की एक टीम ने बनाया था. आड़ा-तिरछा सा दिखने वाला हृदय एक दुर्लभ स्थिति है. कुछ लोगों में यह जन्म से होता है. इस तरह का दिल गलत तरीके से रक्त का प्रसार करती है. इसलिए यह तकनीक इस जटिल स्थिति को बेहतर तरीके से समझने में मदद करता है.
भ्रूण के हृदय की तस्वीर.
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर भी एक वीडियो की है जिसे बहुत सराहा गया है. यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के डॉक्टर डेनियल डिल्ग ने भ्रूण के हृदय की जटिलताओं को परखने की कोशिश की है.
दिल का दौरा पड़ने के बाद चूहे का दिल
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर प्रतियोगिता के अंतिम चरण में पहुँचने वाली तस्वीरों में से एक थी. डॉक्टर गिलियन ग्रे के ही शोध में यह समझने की कोशिश की गई कि अगर किसी चूहे को दिल का दौरा पड़ जाए तो उसके बाद क्या होगा.
मुलायम मांसपेशियाँ मृत रक्त नलिकाओं में मरी हुई कोशिकाओं को हटाने में मदद करती हुईं.
इमेज कैप्शन, डॉक्टर डायने प्राउडफुट और डॉक्टर याना दाउतोवा ने अपने शोध में यह पता लगाने की कोशिश की है कि किस तरह से मुलायम मांसपेशियाँ मृत रक्त नलिकाओं में मरी हुई कोशिकाओं को हटाने में मदद करती हैं.