अगर मेरे हाथों में बंदूक होगी...

...और वह मेरे सामने खड़ा होगा तब भी मैं उसे गोली नहीं मारूंगी... मलाला ने ये बात उन्हें गोली मारने वाले तालिबान चरमपंथी के बारे में कही थी.

लंदन में अफगान मेजबानों के बीच मलाला.
इमेज कैप्शन, मलाला बदलाव का नाम बन गई हैं. लंदन में अफगान मेजबानों के बीच अपनी दास्तान सुनाते हुए मलाला ने अपने अभियान को लेकर प्रतिबद्धता दोहराई.
मलाला की इस इफ्तार पार्टी की मेजबानी ब्रिटेन में अफगान स्टूडेंट असोसीएशन ने की.
इमेज कैप्शन, मलाला की इस इफ्तार पार्टी की मेजबानी ब्रिटेन में अफगान स्टूडेंट असोसिएशन ने की थी. इफ्तार पार्टी की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई.
मलाला ने बच्चों की पढ़ाई लिखाई की जरूरत पर जोर दिया.
इमेज कैप्शन, मलाला ने एक बार फिर से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, "मैं अपनी जिंदगी हर एक बच्चे की पढ़ाई के लिए लगा दूंगी."
मलाला दुनिया के भर के वंचित बच्चों की तरफ से अपनी बात कह रही थीं.
इमेज कैप्शन, उन्होंने कहा, "मैं स्वात से आई हूँ और अफगानिस्तान, पाकिस्तान, स्वात और दुनिया के उन सभी बच्चों की तरफ से बोलने के लिए यहाँ मौजूद हूँ जिन्हें गरीबी, चरमपंथ और नाइंसाफी की वजह से तालीम नहीं मिल पाती."
मलाला ने शिक्षा के मुद्दे पर लोगों से एकजुट होने की अपील की.
इमेज कैप्शन, लड़कियों की शिक्षा की बात उठाने के बाद पाकिस्तान की स्वात घाटी में मलाला पर हमला किया गया था. उन्होंने बच्चों की शिक्षा को लेकर सभी लोगों से एकजुट होने की अपील की.
मलाला को अफगान समुदाय के बीच हीरो की तरह देखा जाता है.
इमेज कैप्शन, मलाला को अफगानों के बीच एक हीरो के तौर पर देखा जाता है. खासकर वे लोग मलाला के मुरीद हैं जिन्होंने उनके जैसे ही हालात का सामना किया है.
मलाला की तारीफ करते हुए लेबर पार्टी के छाया मंत्रिमंडल के न्याय मंत्री एंडी स्लॉटर.
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर विपक्षी लेबर पार्टी के शैडो मंत्रिमंडल के न्याय मंत्री एंडी स्लॉटर भी मौजूद थे. उन्होंने मलाला की डायरी के कई नोट्स का ज़िक्र किया और कहा कि इससे पश्तून समुदाय की लड़कियों को पढ़ाई-लिखाई के लिए प्रेरणा मिली. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में मलाला के भाषण की भी तारीफ की. मलाला के हवाले से एंडी स्लॉटर ने कहा कि उन्होंने उस तालिबान से भी नफरत नहीं कि जिसने उनको गोली मारी थी.
अफगानिस्तान के राजदूत ने मलाला को हामिद करजई की चिठ्ठी सौंपी.
इमेज कैप्शन, अफगानिस्तान के राजदूत ने मलाला को हामिद करजई की चिठ्ठी सौंपी. इस चिट्ठी में राष्ट्रपति करज़ई ने मलाला को अफगानिस्तान आने का न्यौता दिया और संयुक्त राष्ट्र में मलाला के भाषण की तारीफ भी की. राष्ट्रपति करजई ने कहा कि बच्चों की शिक्षा पर मलाला का भाषण दुनिया के लिए एक स्पष्ट संकेत है.
मलाला को संबोधित करते हुए लंदन में अफगानिस्तान के राजदूत.
इमेज कैप्शन, लंदन में अफगानिस्तान के राजदूत ने मलाला से कहा कि वे अफगानिस्तान और पाकिस्तान की उन हजारों लड़कियों के लिए एक उदाहरण हैं जिनकी आवाज को अतीत में अनसुनी कर दिया गया था.
भाषण देती हुई मलाला.
इमेज कैप्शन, पिछले साल अक्टूबर के महीने में मलाला एक बस में सफर कर रही थीं तभी एक तालिबानी चरमपंथी ने उनके सिर में गोली मार दी थी. उन्हें इलाज के लिए ब्रिटेन लाया गया., संयुक्त राष्ट्र संघ में दिए भाषण में मलाला ने कहा, "अगर मेरे हाथों में बंदूक होगी और वह मेरे सामने खड़ा होगा तब भी मैं उसे गोली नहीं मारूंगी."
मलाला के पिता.
इमेज कैप्शन, मलाला के पिता जियाउद्दीन युसुफजई ने कहा, "मैंने उसे कोई खास प्रशिक्षण नहीं दिया था. मैंने उसके साथ एक व्यक्ति के तौर पर बर्ताव किया और उसके साथ कभी भी कोई भेद-भाव नहीं किया." मलाला के पिता ने कहा, "अगर मैंने उसे घर से बोलने से रोका होता तो वह संयुक्त राष्ट्र में नहीं बोल पाती."
अफगान स्टूडेंट असोसीएशन
इमेज कैप्शन, इफ्तार के आयोजक अफगान स्टूडेंट असोसिएशन ब्रिटेन के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ रहे अफगान छात्रों का संगठन है. इस संगठन का उद्देश्य अफगान समुदाय के बीच शिक्षा के प्रसार को बढ़ावा देना था. मलाला को इस मौके पर आमंत्रित करने की वजह बताते हुए इस संगठन ने कहा, "हम अपने लड़के और लड़कियों की शिक्षा का संदेश देना चाहते हैं."
"हू इज मलाला" नाम से एक शॉर्ट फिल्म का दिखाया जाना.
इमेज कैप्शन, इफ्तार के मौके पर एक छोटा सा वीडियो भी दिखाया गया जिसका नाम था, "हू इज मलाला". इस वीडियो में मलाला की जिंदगी के कई छुए अनछुए पहलुओं को दिखाया गया.
अफगान स्टूडेंट असोसीएशन के चेयर पर्सन सैयद शाह खरोटाल.
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में अफगान स्टूडेंट असोसिएशन के चेयर पर्सन सैयद शाह खरोटाल ने मलाला को 'एजुकेशन एक्टिविस्ट' अवार्ड से भी नवाजा.
मलाला और अफगान राजदूत.
इमेज कैप्शन, मलाला और अफगान राजदूत ने अफगान स्टूडेंट असोसिएशन के सदस्यों को एएसएयूके प्रशस्ति पत्र भी दिए.
मलाला का ऑटोग्राफ
इमेज कैप्शन, वहाँ मलाला की तस्वीर और उनका ऑटोग्राफ देने के लिए लंबी कतार लग गई थी. एक ऑटोग्राफ में मलाला ने लिखा, "प्रिय हिना, खुद पर भरोसा रखो. जो तुम चाहती हो वह बन सकती हो. बस यकीन रखो."