कहीं जोकरों का जमावड़ा,कहीं छिड़ीं संगीत की लहरियां और कहां ग़लती से बरसे बम. दुनिया पर नज़र तस्वीरों के ज़रिए.
इमेज कैप्शन, स्विट्ज़रलैंड में चल रहे पालियो संगीत समारोह में कनाडा के संगीतकार नील यंग के कार्यक्रम के दौरान दर्शक उनकी तस्वीर थामे हुए.
इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के शाही ख़ानदान में जन्मे नए मेहमान ने अख़बारों की सुर्ख़ियों पर क़ब्ज़ा कर रखा है.नन्हे राजकुमार को जॉर्ज अलेक्ज़ेंडर लुई नाम दिया गया है.
इमेज कैप्शन, अमरीकी नौसेना का लड़ाकू विमान एफ़ 18 ब्रिसबेन तट से उड़ान भरने की तैयारी करता हुआ.अमरीकी लड़ाकू जेट विमानों ने प्रशिक्षण उड़ान के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तट के किनारे ग्रेट बैरियर रीफ़ पर ग़लती से चार बम गिराए.
इमेज कैप्शन, अपनी 1930 की मॉरगन तिपहिया गाड़ी में ज्यूरिख के ऑफ़ीन रेनबैन साइकलिंग ट्रैक से गुज़रते कुर्त कॉफ़मैन
इमेज कैप्शन, चीन में आए दो शक्तिशाली भूंकंपों के बाद राहत और बचाव कार्य चल रहा है.इस आपदा में कम से कम 94 लोगों की मौत हुई है.सोमवार सुबह गांसू ज़िले में भूकंप आया और सबसे ज़्यादा नुकसान डिंग्शी शहर में हुआ है. कम से कम 800 लोग घायल हुए हैं.इस तस्वीर में अपनी पत्नी का जूता दिखने पर एक व्यक्ति राहत कर्मियों को धकेल कर आगे बढ़ने की कोशिश में.
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के शहर रियो डि जेनेरो में आयोजित विश्व युवा दिवस में दुनिया भर से क़रीब चार लाख रोमन कैथोलिक इसाईयों ने शिरक़त की.बृहस्पतिवार को पोप फ्रांसिस ने एक विशाल प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया.
इमेज कैप्शन, ग्वाटेमाला शहर में आयोजित पांचवे क्लाउन सम्मेलन की उदघाटन परेड के दौरान तस्वीर खिंचवाता एक जोकर