अमिताभ सर की क्लास!

हाल ही में अमिताभ बच्चन एक एक्टिंग स्कूल में ग्रेजुएशन समारोह के दौरान छात्रों को टिप देते नज़र आए और उससे एक दिन पहले एक विज्ञापन की शूटिंग में भी दिखे.

अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल के ग्रेजुएशन समारोह में अमिताभ बच्चन, संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा, बांसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, निर्माता-निर्देशक सुभाष घई और उनकी बेटी मेघना घई नज़र आए.
अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने छात्रों को संबोधित भी किया और उन्हें फिल्मी करियर में कामयाब होने के कुछ टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा इस बात का अफसोस रहेगा कि मैंने अभिनय की विधिवत शिक्षा-दीक्षा क्यों नहीं ली."
अमिताभ बच्चन और सुभाष घई
इमेज कैप्शन, सुभाष घई और अमिताभ बच्चन. सुभाष घई, अमिताभ को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन अब तक उनका ये ख्वाब पूरा नहीं हो पाया है. एक बार उन्होंने अमिताभ के साथ एक फिल्म शुरू भी की लेकिन कुछ वजहों से वो फिल्म कुछ रील बनने के बाद ही बंद हो गई.
अमिताभ बच्चन
इमेज कैप्शन, इस मौके पर अमिताभ बच्चन, छात्रों से भी मिले.
अमिताभ बच्चन, मंजू वैरियर
इमेज कैप्शन, इससे एक दिन पहले अमिताभ बच्चन एक विज्ञापन की शूटिंग में भी नज़र आए. इस विज्ञापन में उनके साथ मलयालम फिल्मों की अभिनेत्री मंजू वैरियर भी थीं.
अमिताभ बच्चन, मंजू वैरियर
इमेज कैप्शन, इस विज्ञापन के साथ मंजू वैरियर 14 सालों बाद अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था.
अमिताभ बच्चन, नागार्जुन
इमेज कैप्शन, इस विज्ञापन में अभिनेता नागार्जुन भी नज़र आएंगे. नागार्जुन ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'ख़ुदा गवाह' में काम किया है.