सुरक्षा बलों की गोलीबारी में छह लोगों की मौत के बाद कश्मीर घाटी में लोगों का गुस्सा फिर फूटा.
इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित कश्मीर में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में आम लोगों की मौत के विरोध में लोगों ने सड़कों पर उतर कर विरोध जताया. (सभी तस्वीरें: एपी)
इमेज कैप्शन, ये प्रदर्शन सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा कुरान का कथित तौर पर अपमान किए जाने के विरोध हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुरक्षाकर्मी राम बन जिले में एक मस्जिद में घुस गए और इमाम के साथ हाथापाई की.
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनों में अलगाववादी संगठन जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के एक वरिष्ठ नेता जावेद अहमद मीर ने भी हिस्सा लिया.
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासीन मलिक भी देखे जा सकते हैं.
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनों के दौरान लोगों ने अर्द्धसैनिक बलों की तरफ़ पत्थर भी फेंकें. सुरक्षा बलों की गोलीबारी में आम लोगों की मौत के बाद से घाटी में तनाव बना हुआ है.
इमेज कैप्शन, कई वर्षों की शांति के बाद अब कश्मीर में चरमपंथी हिंसा बढ़ती दिख रही है और सुरक्षा बलों के हाथों होने वाली मौतों से आम लोगों में ग़ुस्सा पनप रहा है.
इमेज कैप्शन, केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सुरक्षा बलों की गोलीबारी में आम लोगों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.