पाकिस्तान सेना की पहली महिला पैराट्रूपर्स

पाकिस्तान में महिलाओं को सेना में भी अहम जिम्मेदारी दी जाने लगी है. हाल में एक महिला ने लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण पूरा किया था और अब पाकिस्तान का पहला महिला पैरा दस्ता भी तैयार हो चुका है.

पाकिस्तान, महिला पैरा ट्रूपर्स
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की थल सेना का कहना है कि उसके इतिहास में पहली बार महिला सैन्य अधिकारियों के एक समूह ने पैरा ट्रूपिंग पाठ्यक्रम पूरा किया है. (फ़ोटोः आईएसपीआर)
पाकिस्तान, महिला पैरा ट्रूपर्स
इमेज कैप्शन, प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैप्टन किरन अशरफ को सर्वश्रेष्ठ पैरा ट्रूपर का ख़िताब मिला.
पाकिस्तान, महिला पैरा ट्रूपर्स
इमेज कैप्शन, प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं सैन्य अधिकारियों को हेलिकॉप्टर से छलांग लगाने और पैराशूट की मदद से सूखी जमीन और पानी पर उतरने का प्रशिक्षण दिया गया.
पाकिस्तान, महिला पैरा ट्रूपर्स
इमेज कैप्शन, तीन सप्ताह तक जारी रहने वाले इस कोर्स में महिलाओं को शारीरिक प्रशिक्षण के साथ पैरा कूद प्रशिक्षण दिया गया.
पाकिस्तान, महिला पैरा ट्रूपर्स
इमेज कैप्शन, पैरा प्रशिक्षण स्कूल पेशावर में हुए इस पाठ्यक्रम में चौबीस महिला सैन्य अधिकारियों ने भाग लिया.
पाकिस्तान, महिला पैरा ट्रूपर्स
इमेज कैप्शन, प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कैप्टन सादया ने हेलीकाप्टर से छलांग लगाने वाली पहली महिला अधिकारी बनने का गौरव प्राप्त किया.
पाकिस्तान, महिला पैरा ट्रूपर्स
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी सेना ने इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है.