अनोखे उड़नखटोले

लंदन के एलेक्जेन्ड्रा पैलेस में आयोजित हुई रेड बुल सोपबॉक्स रेस युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय है. इस रेस में शामिल होने वाले हैरतअंगेज वाहन पेट्रोल या डीजल नहीं बल्कि गुरुत्वाकर्षण के सहारे ही दौड़ लगाते हैं.

रेड बुल सोपबॉक्स रेस से पहले वाहनों की टेस्ट ड्राइव का नजारा.
इमेज कैप्शन, रेड बुल सोपबॉक्स रेस से पहले वाहनों की टेस्ट ड्राइव का नजारा.
प्रतियोगिता में सभी का सफर आसान नहीं था. गति संभाल नहीं पाने के कारण कई वाहन लड़खड़ा गए.
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता में सभी का सफर आसान नहीं था. गति संभाल नहीं पाने के कारण कई वाहन लड़खड़ा गए.
एक प्रतिभागी ने गुलाल की तर्ज पर आटा उड़ाकर दौड़ पूरी करने की खुशी मनाई.
इमेज कैप्शन, एक प्रतिभागी ने गुलाल की तर्ज पर आटा उड़ाकर दौड़ पूरी करने की खुशी मनाई.
इस प्रतियोगिता में कुल 70 वाहनों ने हिस्सा लिया, जिन्हें प्रतिभागियों ने खुद तैयार किया था.
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता में कुल 70 वाहनों ने हिस्सा लिया, जिन्हें प्रतिभागियों ने खुद तैयार किया था.
सोपबॉक्स रेस नौ साल बाद लंदन में आयोजित की गई है.
इमेज कैप्शन, सोपबॉक्स रेस नौ साल बाद लंदन में आयोजित की गई है.
प्रतियोगिता में ऊँट, बैल और बिल्ली सहित कई जानवरों की तरह दिखने वाले सोपबॉक्स शामिल हुए.
इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता में ऊँट, बैल और बिल्ली सहित कई जानवरों की तरह दिखने वाले सोपबॉक्स शामिल हुए.
करीब 500 मीटर लंबी इस रेस को देखने के लिए 40,000 से अधिक लोग आए.
इमेज कैप्शन, करीब 500 मीटर लंबी इस रेस को देखने के लिए 40,000 से अधिक लोग आए.
14 जुलाई को आयोजित इस रेस के दौरान कई अनोखे वाहनों ने दर्शकों का मन मोह लिया.
इमेज कैप्शन, 14 जुलाई को आयोजित इस रेस के दौरान कई अनोखे वाहनों ने दर्शकों का मन मोह लिया.
पेरिस में आयोजित रेडबुल सोपबॉक्स रेस में प्रतिभागियों ने बिना किसी इंजन के 500 मीटर की तय की.
इमेज कैप्शन, पेरिस में आयोजित रेडबुल सोपबॉक्स रेस में प्रतिभागियों ने बिना किसी इंजन के 500 मीटर की तय की.
पेरिस में प्रतिभागी अपनी बारी का इंतजार करते हुए.
इमेज कैप्शन, पेरिस में प्रतिभागी अपनी बारी का इंतजार करते हुए.
फिनलैंड के मिक्को हीरवोनेन अपने विचित्र वाहन के साथ.
इमेज कैप्शन, फिनलैंड के मिक्को हीरवोनेन अपने विचित्र वाहन के साथ.
इस प्रतियोगिता का आयोजन यूरोप और अमरीका के कई शहरों में किया जाता है.
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता का आयोजन यूरोप और अमरीका के कई शहरों में किया जाता है.
पेरिस सोपबॉक्स रेस में वाइलन के आकार के इस वाहन को खूब वाहवाही मिली.
इमेज कैप्शन, पेरिस सोपबॉक्स रेस में वाइलन के आकार के इस वाहन को खूब वाहवाही मिली.