मॉनसून में बॉलीवुड की फुहारें

मॉनसून का मौसम बॉलीवुड में नई फ़िल्मों का सीज़न होता है. नई फ़िल्मों की रिलीज़, उनके प्रमोशन और ऐसी ही बॉलीवुड की हलचलें तस्वीरों में देखिए.

भय देओल और अभिनेत्री अदिति राव हैदरी
इमेज कैप्शन, मौका था एक जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी के उत्पाद के लॉन्चिंग इवेंट का. बॉलीवुड एक्टर अभय देओल और अभिनेत्री अदिति राव हैदरी आपसे में गुफ़्तगू करते हुए. यह तस्वीर 11 जुलाई को मुंबई में ली गई थी.
प्रतीक बब्बर और अदाकारा अमाइरा दस्तूर
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और अदाकारा अमाइरा दस्तूर अपनी आने वाली फ़िल्म 'इशक' के प्रमोशन के सिलसिले में पिछले दिनों हैदराबाद में थे. यह फ़िल्म 26 जुलाई को रिलीज होनी है.
पूजा बत्रा
इमेज कैप्शन, मुंबई में नौ जुलाई को एक किताब के विमोचन के मौके पर फ़िल्म अदाकारा पूजा बत्रा.
पूजा बत्रा, गुलशन ग्रोवर
इमेज कैप्शन, इस मौके पर पूजा बत्रा के साथ हिंदी फ़िल्मों के जाने माने खलनायक और चरित्र अभिनेता गुलशन ग्रोवर भी कार्यक्रम में शरीक हुए. तस्वीरः गेटी.
हृतिक रोशन
इमेज कैप्शन, 11 जुलाई को ही हिंदुजा अस्पताल से बाहर निकलते वक्त बॉलीवुड स्टार हृतिक रोशन. हृतिक ब्रेन सर्जरी करवा कर वापस आए है. उन्हें एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगी थी.
मॉडल लीसा हेडन
इमेज कैप्शन, मॉडल लीसा हेडन बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. उनकी यह तस्वीर आठ जुलाई को एक उत्पाद की लॉन्चिंग से जुड़े कार्यक्रम में मुंबई में ली गई थी.
प्रियंका चोपड़ा
इमेज कैप्शन, मुंबई में 12 जुलाई को एक म्यूजिक की लॉन्चिंग पार्टी के वक्त फ़िल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा.