अभिनेता प्राण को अंतिम श्रद्धांजलि देने बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची. आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
इमेज कैप्शन, अभिनेता प्राण का मुंबई के शिवाजी पार्क में अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंची. प्राण के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे.
इमेज कैप्शन, निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी बॉलीवुड के इस हरदिल अज़ीज अदाकार के अंतिम दर्शन को पहुंचे. करण के पिता दिवंगत यश जौहर की 1980 में रिलीज़ हुई फिल्म 'दोस्ताना' में प्राण ने अभिनय किया था.
इमेज कैप्शन, प्राण की पत्नी शुक्ला सिकंद को सांत्वना देते परिजन.
इमेज कैप्शन, अभिनेता अनुपम खेर भी बॉलीवुड के दिग्गज प्राण के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे.
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन भी प्राण को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. अमिताभ बच्चन और प्राण ने ज़ंजीर, डॉन, अमर अकबर एंथनी और शराबी सहित कई यादगार फिल्मों में साथ में काम किया.
इमेज कैप्शन, अमिताभ बच्चन और प्राण के बीच एक ख़ास नाता रहा. कहा जाता है कि प्राण की ही सिफ़ारिश पर प्रकाश मेहरा ने 'ज़ंजीर' में अमिताभ बच्चन को मौका दिया. 'ज़ंजीर' की कामयाबी ने अमिताभ बच्चन के करियर की दिशा ही बदल दी. फिल्म में प्राण द्वारा निभाया गया 'शेर ख़ान 'का चरित्र भी ख़ासा लोकप्रिय साबित हुआ.
इमेज कैप्शन, मशहूर शायर-गीतकार गुलज़ार भी प्राण को श्रद्धांजलि देने गए. गुलज़ार द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म परिचय (1971) में प्राण के अभिनय को ख़ासा सराहा गया था.
इमेज कैप्शन, अभिनेता राज बब्बर भी प्राण के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.
इमेज कैप्शन, कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले रज़ा मुराद भी बॉलीवुड के 'सबसे लोकप्रिय खलनायक' को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
इमेज कैप्शन, अभिनेता किरण कुमार भी प्राण को अपनी श्रद्धांजलि देने पहुंचे
इमेज कैप्शन, 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों के खलनायक शक्ति कपूर भी प्राण के आखिरी दर्शन के लिए पहुंचे
इमेज कैप्शन, मशहूर अभिनेता प्राण ने शुक्रवार रात 93 वर्ष की आयु में मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली.