ये बुद्ध की लुम्बिनी है...

गौतम बुद्ध की भूमि लुम्बिनी सदियों से इतिहास के कई रहस्य अपने में समेटे हुए है. तस्वीरों में देखिए वहाँ क्या कुछ नया हो रहा है.

गौतम बुद्ध, लुम्बिनी, मायादेवी के मंदिर का एक दृश्य
इमेज कैप्शन, लुम्बिनी हिमालय की गोद में बसे देश नेपाल के दक्षिण में स्थित है. शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने लुम्बिनी की खुदाई के दौरान सदियों पुराने एक मंदिर और गाँव का पता लगाया है. इस जगह के बारे में पहले से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी. युनेस्को ने बुद्ध के जन्मस्थान को ऐतिहासिक महत्व की वैश्विक धरोहर घोषित कर रखा है.
गौतम बुद्ध का जन्मस्थान, लुम्बिनी, दक्षिणी नेपाल
इमेज कैप्शन, खुदाई में शामिल विशेषज्ञों का कहना है कि नई खोज 1300 ईसा पूर्व के समय का है. यह बुद्ध के जन्म से 700 साल पहले के अवशेष हैं.
गौतम बुद्ध, लुम्बिनी, महादेवी मंदिर के भीतर खुदाई कार्य
इमेज कैप्शन, हाल ही में हुई खुदाई के नतीजों से पता चला है कि मंदिर का यह ढाँचा मायादेवी मंदिर के भीतर बना था. यह सम्राट अशोक के इस क्षेत्र में पहुँचने से पहले की घटना है.
गौतम बुद्ध, लुम्बिनी, महादेवी मंदिर के निकट एक प्राचीन बौद्ध विहार के ध्वंसावशेष
इमेज कैप्शन, यह माना जाता था कि लुम्बिनी और यह मंदिर सम्राट अशोक के कार्यकाल में तीसरी शताब्दी में बनाया गया था.
गौतम बुद्ध, लुम्बिनी, शाक्य पोखर जिसके बारे में यह माना जाता है कि मायादेवी ने गौतम बुद्ध को जन्म देने से पहले यहीं स्नान किया था
इमेज कैप्शन, इस खुदाई कार्य में शामिल अनुसंधानकर्ताओं ने सम्राट अशोक के समय से पहले के एक मंदिर का पता लगाया है जो कि ईंट से बना हुआ था.
गौतम बुद्ध, लुम्बिनी, मायादेवी मंदिर के भीतर लगा यह शिलालेख. इसके बारे में कहा जाता है कि बुद्ध का जन्म यहीं हुआ था.
इमेज कैप्शन, लुम्बिनी बौद्ध धर्म के मतावलम्बियों का एक तीर्थ स्थान है. यह नेपाल के रूपनदेही जिले में पड़ता है.
गौतम बुद्ध, लुम्बिनी, एक प्राचीन बौद्ध विहार का ध्वंसावशेष
इमेज कैप्शन, इस इलाके में पुरातात्विक महत्व की कई ऐतिहासिक ध्वंसावशेषों को देखा जा सकता है.
गौतम बुद्ध, लुम्बिनी, एक प्राचीन बौद्ध विहार का ध्वंसावशेष, शाक्य पोखर और पीपल का पेड़
इमेज कैप्शन, पुरातात्विक महत्व की इस खुदाई के कार्य में लगे शोधकर्ताओं की टीम में प्रोफेसर रॉबिन कोहिंगम भी हैं. कोहिंगम ब्रिटेन के डरहम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हैं. उनके साथ नेपाली विशेषज्ञ कोष प्रसाद आचार्य भी हैं. सभी फोटोः युनेस्को