साँड़ से डर लगता है...?

अमूमन लोग साँड़ से रूबरू होने से बचते हैं लेकिन दुनिया के कुछ हिस्सों में ये जानवर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का एक अभिन्न हिस्सा रहता है. हालांकि इसे लेकर विवाद भी होता रहा है.

सैन फर्मिन फेस्टिवल, साँड़
इमेज कैप्शन, स्पेन के पैंपलोना शहर में सैंकड़ों बहादुर लोगों ने 11 जुलाई को सैन फर्मिन फेस्टिवल के आयोजन के मौके पर अपने साहस को आजमाया. इन बहादुर लोगों का मुकाबला आक्रामक साँड़ों से जो था. इस अवसर पर पैंपलोना की गलियाँ जीवंत हो गई थीं.
सैन फर्मिन फेस्टिवल, साँड़
इमेज कैप्शन, हालांकि इस आयोजन के अवसर पर किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन दो लोग अस्पताल भेजे गए हैं. इनमें से एक 20 वर्षीय युवक है जोकि स्पेन का रहने वाला है और एक 42 वर्षीय अमरीकी है.
सैन फर्मिन फेस्टिवल, साँड़
इमेज कैप्शन, छह साँड़ और उन्हें रास्ता दिखाने वाले छह लोग. इन छह लोगों की जिम्मेदारी थी कि साँड़ों को झुंड में इकठ्ठा रखा जाए. इन लोगों ने सफेद कपड़े और गर्दन पर लाल रूमाल पहन रखे थे. शहर की पथरीले रास्तों पर, भीड़-भाड़ भरी गलियों से इन साँड़ों को गुजरना था.
सैन फर्मिन फेस्टिवल, साँड़
इमेज कैप्शन, ये साँड़ टॉरेस्ट्रेला पशु फॉर्म से लाए गए थे. माना जाता है कि ये साँड़ बेहद आक्रमक होते हैं और पैंपलोना की गलियों में अतीत में लोग इस खेल में घायल होते रहे हैं.
सैन फर्मिन फेस्टिवल, साँड़
इमेज कैप्शन, इनकी रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभगल 850 मीटर की दूरी तय करने में इन्होंने दो मिनट 47 सेकेंड लिए. दो लाख की आबादी वाले पैंपलोना शहर में इस अवसर पर दुनिया भर से लोग आते हैं.
सैन फर्मिन फेस्टिवल, साँड़
इमेज कैप्शन, नौ दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल के दौरान दिन रात दावतों का दौर, धार्मिक रीति रिवाज और कई तरह के कार्यक्रमों के आयोजन किया जाता है.
सैन फर्मिन फेस्टिवल, साँड़
इमेज कैप्शन, 1911 से चल रहे सैन फर्मिन फेस्टिवल में अभी तक 15 लोग मारे जा चुके हैं. इन समारोहों का आयोजन 14 जुलाई को खत्म होना है.