ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़ी की 13 बेहतरीन तस्वीरें

ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर, 2102 के विजेताओं का फ़ैसला हो गया. किन फ़ोटोग्राफ़रों की तस्वीरों ने बाजी मारी. देखिए एक झलक.

ड्रेइच, क्रेग ईस्टन
इमेज कैप्शन, ब्रितानी फ़ोटोग्राफ़र क्रेग ईस्टन को साल 2012 के ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़र अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. स्कॉटलैंड के इस खूबसूरत से लैंडस्केप को स्कॉटिश में ड्रेइच कहते हैं. इसने निर्णायकों का मन मोह लिया. ड्रेइच शब्द का इस्तेमाल कुछ नमी और भीगे वाले मौसम के लिए किया जाता है.
पेरिस, क्रेग ईस्टन
इमेज कैप्शन, इस प्रतियोगिता के निर्णायक दौर में क्रेग ईस्टन की दो तस्वीरों को शामिल किया गया था. उनकी दूसरी सीरीज़ पेरिस की छायाकृति है. इस तस्वीर में शामिल लोगों की पहचान को उन्होंने फ़्रेंच प्राइवेसी और कॉपीराइट कानून के चलते ज़ाहिर नहीं होने दिया है.
जैक्सन होल, सैमुअल फिश्च
इमेज कैप्शन, युवा फ़ोटोग्राफ़र का अवॉर्ड न्यूयार्क, अमरीका के 15 साल के सैमुअल फिश्च को दिया गया. उन्होंने अपनी सीरीज़ की तस्वीरें वोयूमिंग के जैक्सन होल स्थित घोड़ों के बाड़े में खींची.
घुड़सवारी इवेंट, चेज़ गटमैन
इमेज कैप्शन, इस फ़ोटोग्राफ़ी इवेंट के निर्णायकों ने चेज़ गटमैन को इमर्जिंग टैलेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया. गटमैन ने अपनी सीरीज़ के लिए घुड़सवारी को चुना और पेनसिल्वेनिया के पीच बॉटम में तस्वीरें खींचीं. गटमैन ने कई फ़ोटोग्राफ़िक अवॉर्ड जीते हैं, इनमें साल 2010 के लिए अंडर एज ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़र का अवॉर्ड शामिल है.
केन्या में खेलते हुए बच्चे, मैथ्यू गिलोले
इमेज कैप्शन, 15 से 18 साल की आयु वालों में मैथ्यू गिलोले को 'प्लेसेज़ और फेसेज़ कैटेगरी' में विजेता के तौर पर चुना गया. आम तौर पर गिलोले शादियों की फोटो उतारते रहे हैं. इसके अलावा उनकी दिलचस्पी पोट्रेट में भी रही है. उन्हें इस साल गर्मियों में किलगोरिस, कीनिया जाने का मौका मिला. उन्होंने वहां की गरीबी को कैमरे में क़ैद किया.
फ़िशरमैन, इंडोनेशिया
इमेज कैप्शन, माइकल थियोड्रिक इंडोनेशिया के बैंटेन प्रोविंस, तांगेरंग के युवा फ़ोटोग्राफ़र हैं. उन्होंने इंडोनेशिया के बैगेनडिट झील के मछुआरों के जीवन को अपने काम का विषय बनाया. थियोड्रिक को 14 साल से कम उम्र के वर्ग में साला का फ़ोटोग्राफ़र अवॉर्ड दिया गया.
मूंगफली के बगान, बर्मा, फिलिप ली हॉर्वे
इमेज कैप्शन, फिलिप ली हार्वे अब तक ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़र अवॉर्ड समारोह में शार्टलिस्ट होते रहे हैं और रनर अप तक भी पहुंचे हैं. लेकिन पहली बार उन्होंने किसी कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है. उन्हें बर्मा के अंदर मूंगफली के बगान में काम करते लोगों की तस्वीरों को अपने काम का विषय बनाया.
झरोखों से झांकते बच्चे, लाइबेरिया, टिमोथी एलन
इमेज कैप्शन, पीपल वॉचिंग कैटेगरी में, एक चित्र का सबसे बेहतरीन अवॉर्ड टिमोथी एलन को दिया गया. उन्होंने बेहद दिलचस्प अंदाज़ वाली तस्वीर को अपने कैमरे में क़ैद किया है. अफ़्रीकी महादेश के लाइबेरिया के ग्रांड गेदेह में उन्होंने आम लोगों के चेहरों और पाँवों की ख़ूबसूरत अंदाज वाली तस्वीर ली है.
द नाइट स्काई, नामीबिया
इमेज कैप्शन, वाइल्ड प्लैनेट कैटेगरी में मार्सेल वैन ओस्टन के इस चित्र को अवॉर्ड दिया गया. ओस्टन कहते हैं, " पृथ्वी की क्रूरता या कहें जंगलीपन के बारे में सोचते हुए हम आकाश को भूल जाते हैं. लेकिन यह तस्वीर उस क्रूरता की मिसाल को पेश करने वाला है. ख़ासकर जब रात का वक्त हो और आसमान तारों से भरा हो." वैसे ये तस्वीर नामीबिया की एक रात में ली गई है.
सीगल, नॉर्वे, माइकल जेस्ट्रजेबेस्की
इमेज कैप्शन, वाइल्ड प्लैनेट के सिंगल इमेज कैटेगरी में सबसे बेहतरीन तस्वीर का पुरस्कार पोलिश फ़ोटोग्राफ़र माइकल जेस्ट्रजेबेस्की के सीगल की तस्वीर को मिला. माइकल ने ये तस्वीर नॉर्वे के स्पिटबर्जन में ली है.
बर्निंग मैन फेस्टिवल, लंग लियू
इमेज कैप्शन, कनाडा के डॉक्यूमेंटरी फ़ोटोग्राफ़र लंग लियू को बेस्ट पोर्टफोलियो इन जर्नी कैटेगरी का अवॉर्ड मिला. उनके अमरीका के नेवाडा के ब्लैक रॉक डेजर्ट में आयोजित होने वाले सालाना जलसे बर्निंग मैन फेस्टिवल की तस्वीर को अवॉर्ड मिला.
शिकार के बाद आराम करते जनजाति समुदाय के लोग, एंड्रूय नेवेय
इमेज कैप्शन, एंड्रूय नेवेय की इस तस्वीर को बेस्ट सिंगल इमेज़ फॉर जर्नी कैटेगरी का अवॉर्ड मिला. ये तस्वीर इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा स्थित सिबेरुत द्वीप समूह की जहां स्थानीय जनजाति समुदाय के दो लोग शिकार करने के बाद आराम की मुद्रा में हैं.
नेनेट आदिम जनजाति, अलेससांद्रा मिनिकोंजी
इमेज कैप्शन, अलेसांद्रा मिनिकोंजी को न्यू टैलेंट पोर्टफोलियो वर्ग का अवॉर्ड मिला. उन्होंने साइबेरिया के नेनेट जनजाति के जीवन को अपनी तस्वीरों का विषय बनाया. नेनेट उत्तरी रूस के आर्कटिक क्षेत्र की आदिम जनजाति है. ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर, 2012 की तस्वीरों को रॉयल ज्योग्राफिकल सोसायटी के केनसिंगटन, लंदन में 12 जुलाई से 18 अगस्त के बीच प्रदर्शित किया जा रहा है. आप इन तस्वीरों को www.tpoty.com/ पर भी देख सकते हैं.