चीन में बाढ़ से तबाही का मंज़र

दक्षिण पश्चिम चीन में सिचुआन प्रांत में बाढ़ से भारी तबाही मचाई हुई है. कम से कम 36,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. भूस्खलन में 40 लोगों के दबने की ख़बर.

सिचुआन के बेईचुआन इलाके की ये तस्वीर 9 जुलाई 2013 की खींची गई. एएफपी
इमेज कैप्शन, दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ आ गई है जिसमें पुल बह गए हैं. ख़बर है कि वहां भूस्खलन भी हुआ है.
इस तस्वीर में चेंगडू की एक पानी से भरी सड़क पर चलते हुए स्थानीय निवासी देखे जा सकते हैं. एएफपी
इमेज कैप्शन, कई दिनों से हो रही बारिश से प्रांतीय राजधानी चेंगडू समेत प्रांत के कई हिस्सों में बाढ़ का पानी भर गया है.
मोबाइल फोन से ली गई इस तस्वीर में शिंगलिआन पुल का बचा खुसा हिस्सा. एपी
इमेज कैप्शन, मंगलवार को जिआंगयूओ शहर में शिंगलिआन पुल पानी में बह गया और कम से कम 12 लोगों के लापता होने की ख़बर है. बुधवार को प्रांत में एक और जगह भूस्खलन में 40 लोगों के दबने की ख़बर आई.
चेंगडू में एक व्यक्ति को अपनी पीठ पर उठाकर ले जाता एक पुलिस अधिकारी. रॉयटर्स
इमेज कैप्शन, सरकारी मीडिया का कहना है कि सिचुआन और पड़ोसी युनान प्रांतों में बाढ़ की वजह से यातायात ठप्प हो गया है.
चेंगडू में अपनी दुकान के पास खड़ा एक व्यक्ति. एएफपी.
इमेज कैप्शन, सरकारी मीडिया के मुताबिक सिचुआन में बाढ़ से 36 हज़ार लोग प्रभावित हुए हैं और सैकड़ों मकानों को नुकसान हुआ है.