भाग मिल्खा भाग

इस हफ्ते रिलीज़ हो रही है फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग'. क्या आप तैयार हैं मिल्खा सिंह के साथ दौड़ लगाने के लिए.

भाग मिल्खा भाग
इमेज कैप्शन, भारत के जाने माने धावक मिल्खा सिंह के जीवन बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में अभिनेता फ़रहान अख़्तर ने मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई है.
भाग मिल्खा भाग
इमेज कैप्शन, 'भाग मिल्खा भाग' के निर्देशक हैं राकेश ओमप्रकाश मेहरा, जिन्होंने हिंदी फ़िल्मों में अपने करियर की शुरुआत 'अक्स' के साथ की थी.
भाग मिल्खा भाग
इमेज कैप्शन, वहीं फ़रहान अख़्तर ने फ़िल्मों में अभिनय की शुरुआत 'रॉक ऑन' फ़िल्म से की जबकि बतौर निर्देशक उनकी पहली फ़िल्म रही 'दिल चाहता है'.
भाग मिल्खा भाग
इमेज कैप्शन, 'भाग मिल्खा भाग' की शूटिंग शुरू होने से पहले फ़रहान ने मिल्खा सिंह से भी मुलाक़ात की. मिल्खा सिंह को 'फ्लाइंग सिख' के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें ये नाम पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल अयूब खान ने दिया था.
भाग मिल्खा भाग
इमेज कैप्शन, फ़िल्म में अभिनेत्री दिव्या दत्ता भी हैं जो मिल्खा सिंह की बहन की भूमिका निभा रही हैं. दिव्या कहती हैं कि 'भाग मिल्खा भाग' में उनका किरदार बहुत अहम है.
भाग मिल्खा भाग
इमेज कैप्शन, 'भाग मिल्खा भाग' का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद ऐसी ख़बरें आई कि फ़िल्म में फ़रहान अख़्तर और एक ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री के बीच किसिंग सीन से मिल्खा सिंह ख़ुश नहीं हैं. बाद में फ़िल्म के लेखक प्रसून जोशी ने इन बातों को ग़लत करार दिया.
भाग मिल्खा भाग
इमेज कैप्शन, मिल्खा सिंह ने पहली बार 1956 के मेलबोर्न ओलंपिक में हिस्सा लिया था. उसके बाद उन्होंने 1958 के एशियाई खेलों में 200 और 400 मीटर रेस में स्वर्ण पदक जीता.