बच सको तो बचो !

स्पेन का बुल फाइट फ़ेस्टिवल पूरी दुनिया में मशहूर है, जहां जान पर खेल कर बुलफ़ाइटर मैदान में उतरते हैं. देखिए इस फ़ेस्टिवल के कुछ नज़ारे.

स्पेन में बुल फाइटिंग
इमेज कैप्शन, स्पेन में इन दिनों बुल फ़ेस्टिवल चल रहा है. पेम्पलोना में हो रहा ये सालाना फेस्टिवल 'सैन फर्मिन फ़ेस्टिवल' के नाम से दुनिया भर में मशहूर है.
स्पेन में बुल फाइटिंग
इमेज कैप्शन, इस फ़ेस्टिवल में भाग लेने वाले लोग ग़ुस्साए सांड से अपनी जान बचा कर भागते हैं. ये फ़ेस्टिवल 1926 के एक अमरीकी उपन्यास 'द सन ऑल्सो राइज़िज़' से मशहूर हुआ था.
स्पेन में बुल फाइटिंग
इमेज कैप्शन, बुलफ़ाइटर एंटोनियो नज़ारे सांड से टक्कर लेने से पहले अपनी पोषाक का प्रदर्शन करते हुए.
स्पेन में बुल फाइटिंग
इमेज कैप्शन, एंटोनियो सांड को लाल कपड़ा दिखा कर उकसाते हैं, जिसके बाद शुरू होती है उनकी चुनौतीपूर्ण परफॉरमेंस.
स्पेन में बुल फाइटिंग
इमेज कैप्शन, उनके इस करतब को देखने सैंकड़ों लोग आते हैं.
स्पेन में बुल फाइटिंग
इमेज कैप्शन, एंटोनियो रिंग में अकेले ही सांड से टक्कर लेते हैं. इस जोखिम भरे करतब में जान जाने का भी ख़तरा रहता है.
स्पेन में बुल फाइटिंग
इमेज कैप्शन, फ़ेस्टिवल के दौरान ख़ूबसूरत सांस्कृतिक पोषाक पहन कर एक के बाद एक बुलफ़ाइटर रिंग में उतरते हैं.
स्पेन में बुल फाइटिंग
इमेज कैप्शन, डेविड पेनाडो नाम के बुलफ़ाइटर ख़ुद को सांड के ग़ुस्से से बचा नही पाए.
स्पेन में बुल फाइटिंग
इमेज कैप्शन, सांड ने डेविड को इतनी ज़ोर से पटका कि उनके सिर में चोट आ गई.
स्पेन में बुल फाइटिंग
इमेज कैप्शन, इस फ़ेस्टिवल में बुलफ़ाइटर घोड़े पर बैठ कर भी करतब करते हैं.