धमाकों के बाद महाबोधि मंदिर का हाल

बिहार के बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर और आसपास में आठ बम धमाके हुए हैं. इन धमाकों से मंदिर को कितना नुकसान हुआ, देखिए तस्वीरें.

महाबोधि मंदिर
इमेज कैप्शन, बिहार के गया ज़िले स्थित महाबोधि मंदिर में एक के बाद एक आठ बम धमाके हुए हैं. इन धमाकों में चार महाबोधि मंदिर परिसर में हुए हैं जबकि चार अन्य धमाके मंदिर परिसर के आस पास हुए हैं. (सभी तस्वीरें: एएफपी)
महाबोधि मंदिर
इमेज कैप्शन, ये धमाके कम तीव्रता वाले बताए जा रहे हैं. इनमें टाइमर वाले बम का इस्तेमाल किया गया है. मंदिर परिसर और आसपास में दो जिंदा बम बरामद किए गए हैं. इन धमाकों से मंदिर परिसर को बहुत ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मंदिर का बाहरी दरवाज़ा टूट गया है.
महाबोधि मंदिर
इमेज कैप्शन, महाबोधि मंदिर परिसर के अंदर दीप प्रज्ज्वलित करने वाले मंदिर के बाहर स्थित एंबुलेंस में भी धमाका हुआ. इस धमाके से मंदिर के कई शीशे भी टूट गए.
महाबोधि मंदिर
इमेज कैप्शन, इन बम धमाकों में दो बौद्ध पुजारियों के घायल होने की ख़बर है. तस्वीर में इनमें से एक घायल दिख रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज लाया गया है.
महाबोधि मंदिर
इमेज कैप्शन, सुबह सवा पांच बजे के करीब महाबोधि वृक्ष के नीचे बने चबूतरे के पास भी धमाका हुआ. हालांकि इस धमाके से पवित्र वृक्ष और चबूतरे को कोई नुकसान नहीं हुआ.
महाबोधि मंदिर
इमेज कैप्शन, बम धमाके में घायल दूसरे बौद्ध पुजारी का इलाज चिकित्सकों का दल कर रहा है. दो बौद्ध पुजारियों के अलावा किसी और के घायल होने की ख़बर नहीं है.
महाबोधि मंदिर
इमेज कैप्शन, महाबोधि धमाके में धमाके के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुलिस महानिदेशक अभयानंद के साथ मंदिर परिसर में पहुंचे. उन्होंने माना कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में चूक के चलते हमला हुआ लेकिन दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.