अमरीका के सबसे ख़ूनी युद्ध की याद

एक से तीन जुलाई 1963 तक चले अमरीका के सबसे ख़ूनी गृहयुद्ध पेनसिलवेनिया के गैटीसबर्ग की लड़ाई की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक नाटक में ब्लू ग्रे एलायंस के आठ हजार कलाकारों ने हिस्सा लिया.

अमरीका के गृहयुद्धों में सबसे अहम माने जाने वाली गैटीसबर्ग की लड़ाई की 150वीं वर्षगांठ के मौक़े पर आयोजित एक नाटक में ब्लू ग्रे एलायंस के आठ हजार कलाकारों ने हिस्सा लिया. इसका आयोजन इस साल 30 जून को किया गया.
इमेज कैप्शन, अमरीका के गृहयुद्धों में सबसे अहम माने जाने वाली गैटीसबर्ग की लड़ाई की 150वीं वर्षगांठ के मौक़े पर आयोजित एक नाटक में ब्लू ग्रे एलायंस के आठ हजार कलाकारों ने हिस्सा लिया. इसका आयोजन इस साल 30 जून को किया गया.
एक से तीन जुलाई 1863 तक चली गैटीसबर्ग की लड़ाई को अमरीका का सबसे खूनी संघर्ष माना जाता है. इसमें क़रीब 51 हज़ार लोग मारे गए थे.
इमेज कैप्शन, एक से तीन जुलाई 1863 तक चली गैटीसबर्ग की लड़ाई को अमरीका का सबसे खूनी संघर्ष माना जाता है. इसमें क़रीब 51 हज़ार लोग मारे गए थे.
इस लड़ाई को अमरीकी गृहयुद्ध में सबसे अहम माना जाता है. इसमें यूनियन आर्मी ने कनफेडेरेट जनरल रॉबर्ट ई. ली को हराया था.
इमेज कैप्शन, इस लड़ाई को अमरीकी गृहयुद्ध में सबसे अहम माना जाता है. इसमें यूनियन आर्मी ने कनफेडेरेट जनरल रॉबर्ट ई. ली को हराया था.
इस लड़ाई में दोनों तरफ के 51 हज़ार लोग मारे गए थे. अमरीका में यह गृहयुद्ध चार साल तक चला था.
इमेज कैप्शन, इस लड़ाई में दोनों तरफ के 51 हज़ार लोग मारे गए थे. अमरीका में यह गृहयुद्ध चार साल तक चला था.
कलाकारों ने युद्ध का सजीव चित्रण कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. युद्ध के इस नाट्य रूपांतरण में सैनिकों को चोटें भी आईं.
इमेज कैप्शन, कलाकारों ने युद्ध का सजीव चित्रण कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. युद्ध के इस नाट्य रूपांतरण में सैनिकों को चोटें भी आईं.
इस लड़ाई में घायल हुए लोगों को चिकित्सा कोर के कर्मचारी स्ट्रेचर पर उठाकर लड़ाई के मैदान से बाहर ले गए.
इमेज कैप्शन, इस लड़ाई में घायल हुए लोगों को चिकित्सा कोर के कर्मचारी स्ट्रेचर पर उठाकर लड़ाई के मैदान से बाहर ले गए.
लड़ाई में घायल हुए लोगों की नर्सों ने मरहम-पट्टी की.
इमेज कैप्शन, लड़ाई में घायल हुए लोगों की नर्सों ने मरहम-पट्टी की.
इस लडाई में महिलाओं ने भी बाग लिया. युद्ध में जाने से पहले तैयार होतीं महिला कलाकार.
इमेज कैप्शन, इस लडाई में महिलाओं ने भी बाग लिया. युद्ध में जाने से पहले तैयार होतीं महिला कलाकार.
जिस नाटक में आठ हजार कलाकार भाग ले रहे हों, उसे देखने दर्शक भी हज़ारों की संख्या में पहुँचे.
इमेज कैप्शन, जिस नाटक में आठ हजार कलाकार भाग ले रहे हों, उसे देखने दर्शक भी हज़ारों की संख्या में पहुँचे.
नाटक को देखने पहुंचे लोग इस यादगार लम्हे को अपने कैमरे में क़ैद करना नहीं भूले.
इमेज कैप्शन, नाटक को देखने पहुंचे लोग इस यादगार लम्हे को अपने कैमरे में क़ैद करना नहीं भूले.
नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों को जब आराम का मौका मिला तो वे मैदान में ही लेट गए और आराम कर लिया.
इमेज कैप्शन, नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों को जब आराम का मौका मिला तो वे मैदान में ही लेट गए और आराम कर लिया.