आज हम खुश हैं !

समलैंगिकों को लंबे संघर्ष के बाद अमरीकी सुप्रीम कोर्ट से कानूनन शादी करने की इजाजत मिली है. वहाँ जश्न का माहौल है. तस्वीरों में देखिए.

गे परेड, समलैंगिक
इमेज कैप्शन, अमरीका के समलैंगिक समुदाय के लोगों के बीच जश्न का माहौल है. न्यूयॉर्क में समलैंगिक लोगों के अधिकारों को आवाज देने के लिए रैली आयोजित करने की परंपरा 44 सालों से है.
गे परेड, समलैंगिक
इमेज कैप्शन, समलैंगिक लोगों की शादी को कानूनी दर्जा दिए जाने के सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले के कुछ ही दिनों के बाद ये 'गे परेड' आयोजित की गई है.
गे परेड, समलैंगिक
इमेज कैप्शन, पूरे अमरीका में समलैंगिक समुदाय के अधिकारों को समर्थन दे रहे लोग नाचते, गाते हुए सड़कों पर उतर आए थे.
गे परेड, समलैंगिक
इमेज कैप्शन, उनके हाथों में प्लेकार्ड्स थे जिनपर समलैंगिकों के अधिकारों की वकालत करने वाले नारे थे.
गे परेड, समलैंगिक
इमेज कैप्शन, समलैंगिकों की रैली सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, शिकागो, सिएटल, मिनेपोलिस समेत कई अन्य शहरों में आयोजित की गई.
गे परेड, समलैंगिक
इमेज कैप्शन, रैली में भाग ले रहे कुछ लोगों के हाथों में "थैंक्यू सुप्रीम कोर्ट" लिखे नारे भी थे. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कैलिफोर्निया में समलैंगिक लोगों की शादी पर लगी रोक को खारिज कर दिया था.
गे परेड, समलैंगिक
इमेज कैप्शन, इसके साथ ही अदालत ने संघीय कानून के उन हिस्सों को भी अमान्य करार दे दिया जिनके तहत समलैंगिक जोड़ों को कुछ कानूनी फ़ायदे देने से इनकार किया गया था.