रियो डि जेनेरो में खेल गए फ़ाइनल में ब्राज़ील ने 29 मैच में अपराजित रहे स्पेन को हराकर कर ख़िताब जीता.
इमेज कैप्शन, रियो डि जेनेरो के माराकाना स्टेडियम में रविवार को खेले गए कॉन्फ़ेडरेशंस कप के फ़ाइनल में ब्राज़ील ने 29 मैचों से अपराजित रहे स्पेन को हरा दिया. विश्व विजेता स्पेन पर जीत का जश्न ब्राज़ील में जोर-शोर से मन रहा है.
इमेज कैप्शन, मैच का पहला गोल ब्राज़ील के फ्रेड ने दाग़ा.
इमेज कैप्शन, फ़ाइनल मैच के 44वें मिनट में दूसरा गोल दागकर नेमार ने ब्राज़ील को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया.
इमेज कैप्शन, ब्राजील की ओर से तीसरा और अंतिम गोल फ्रेड ने मैच के 47वें मिनट में दागा.
इमेज कैप्शन, कॉन्फ़ेडरेशन्स कप के फाइनल में स्पेन को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा.
इमेज कैप्शन, फ़ीफ़ा कॉन्फ़ेडरेशन्स कप की ट्रॉफ़ी के साथ ब्राज़ील के खिलाड़ी नेमार.
इमेज कैप्शन, फ़ाइनल मुक़ाबले में कुछ मौके ऐसे भी आए जब स्पेन और ब्राज़ील के खिलाड़ी आपस में उलझ पड़े. ऐसे ही एक मौके पर रेफ़री ब्योर्न क्यूपर्स ने स्पेन के डिफ़ेंडर अलवारो अरबेलो को पीला कार्ड दिखाया.
इमेज कैप्शन, फ़ाइनल मैच में स्पेन के जेरार्ड पीक़े को लाल कार्ड दिखाते रेफ़री ब्योर्न क्यूपर्स.
इमेज कैप्शन, माराकाना स्टेडियम से कुछ दूर एक सड़क पर पुलिस से भिड़ते प्रदर्शनकारी.
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील में कॉन्फ़ेडरेशंस कप का आयोजन ऐसे समय में हुआ जब वहां सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी अगले साल विश्व कप फ़ुटबॉल और 2016 के ओलंपिक खेलों की तैयारी में हो रहे खर्च का विरोध कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, ये मैच देखने अमरीकी पॉप गायिका शकीरा और ब्राजील की इवेट सांलगवेल भी पहुँची थीं.
इमेज कैप्शन, लेकिन कॉन्फ़ेडरेशंस कप के फ़ाइनल के दौरान मारकाना स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा.