उत्तराखंडः प्रभावितों के लिए दुआ और कोशिशें

उत्तराखंड में एक लाख से ज्यादा लोगों को निकाल लिया गया है लेकिन अब भी कुछ लोग फंसे हुए हैं. सेना उन्हें निकाल रही है तो देश के कई हिस्सों में प्रभावितों के लिए दुआ की जा रही है.

उत्तराखंड आपदा राहत
इमेज कैप्शन, उत्तर भारत में बारिश से हुई तबाही के प्रभावितों के लिए अहमदाबाद के सरखेज़ रोज़ा में मुसलमान समुदाय ने दुआ की. मौलाना मोहम्मद नूरी (बसंती रंग के कपड़ों में) के मार्गनिर्देशन में यह दुआ की गई.
उत्तराखंड आपदा राहत
इमेज कैप्शन, देहरादून में हैलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए सैनिकों के ताबूतों के पास खड़ा एक सैनिक. उत्तराखंड में राहत कार्य में लगा वायुसेना का एक हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें बचाव दल के 20 लोग मारे गए थे.
उत्तराखंड आपदा राहत
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड में बहुत से लोगो को सुरक्षित निकाला गया. बद्रीनाथ से सुरक्षित निकाले जाने का इंतज़ार करते लोग. तस्वीर- एएफ़पी
उत्तराखंड आपदा राहत
इमेज कैप्शन, बद्रीनाथ में तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए राह दिखाता एक सैनिक. अब तक एक लाख से ज़्यादा लोगों को आपदाग्रस्त इलाकों से निकाला जा चुका है.
उत्तराखंड आपदा राहत
इमेज कैप्शन, जोशीमठ में एक बुजुर्ग तीर्थयात्री को हैलीकॉप्टर से उतारकर स्ट्रेचर पर ले जाते भारतीय सेना के जवान. सेना द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों की सभी ओर प्रशंसा की जा रही है.
उत्तराखंड आपदा राहत
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड के गोविंदघाट में फंसे लोगों को निकालते आईटीबीपी के जवान.
उत्तराखंड आपदा राहत
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड में राहत कार्यों में एयरफ़ोर्स का हैलीकॉप्टर देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करता हुआ.
उत्तराखंड आपदा राहत
इमेज कैप्शन, देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर एक घायल महिला को हैलीकॉप्टर से उतारते सेना के जवान.
उत्तराखंड आपदा राहत
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड में जगह-जगह बाढ़ का पानी उतरने के बाद मलबे में दबे वाहन मिल रहे हैं.