ये है ऐपल का पहला कंप्यूटर

ये कंप्यूटर कैलिफॉर्निया में एक ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा गया है. कितने में हो सकता है ये नीलाम, जानिए.

अमरीकी खुफिया कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन को मॉस्को से हवाना जाने वाले इस विमान में सफ़र करना था. दर्जनों पत्रकार उनका इंतजार करते रहे लेकिन वो नहीं आए. स्नोडेन ने इक्वाडोर में शरण मांगी है लेकिन अमरीका उनका पासपोर्ट रद्द कर चुका है.
इमेज कैप्शन, अमरीकी खुफिया कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडेन को मॉस्को से हवाना जाने वाले इस विमान में सफ़र करना था. दर्जनों पत्रकार उनका इंतजार करते रहे लेकिन वो नहीं आए. स्नोडेन ने इक्वाडोर में शरण मांगी है लेकिन अमरीका उनका पासपोर्ट रद्द कर चुका है.
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए सिलसिलेवार कार बम धमाकों में 30 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इराकी अधिकारियों का कहना है कि धमाकों में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. इन धमाकों में शहर के शिया बहुल इलाकों को निशाना बनाया गया.
इमेज कैप्शन, इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए सिलसिलेवार कार बम धमाकों में 30 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इराकी अधिकारियों का कहना है कि धमाकों में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं. इन धमाकों में शहर के शिया बहुल इलाकों को निशाना बनाया गया.
अमरीकी राज्य कोलोराडो के राष्ट्रीय वन में लगी आग को बुझाने के प्रयास हो रहे हैं.
इमेज कैप्शन, अमरीकी राज्य कोलोराडो के राष्ट्रीय वन में लगी आग को बुझाने के प्रयास हो रहे हैं.
ये हैं अमरीकी सीनेटर बॉब कोरकर जो अमरीकी संसद में आव्रजन सुधारों पर बहस खत्म करने के मुद्दे पर वोट देने के बाद लिफ्ट से नीचे जा रहे हैं.
इमेज कैप्शन, ये हैं अमरीकी सीनेटर बॉब कोरकर जो अमरीकी संसद में आव्रजन सुधारों पर बहस खत्म करने के मुद्दे पर वोट देने के बाद लिफ्ट से नीचे जा रहे हैं.
ब्राज़ील के शहर पोर्तो एलेग्रे में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति दिल्मा रुसेफ के उस प्रस्तावित संवैधानिक संशोधन का विरोध किया, जो सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों को देखते हुए तैयार किया गया है.
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील के शहर पोर्तो एलेग्रे में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति दिल्मा रुसेफ के उस प्रस्तावित संवैधानिक संशोधन का विरोध किया, जो सरकार विरोधी व्यापक प्रदर्शनों को देखते हुए तैयार किया गया है.
पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने कैलिफॉर्निया में एक कंसर्ट पेश किया. वो इन दिनों दौरे पर निकले हैं जिसके तहत वो लास वेगास, न्यूयॉर्क और टोरंटो जैसे शहरों में कार्यक्रम पेश करेंगे.
इमेज कैप्शन, पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने कैलिफॉर्निया में एक कंसर्ट पेश किया. वो इन दिनों दौरे पर निकले हैं जिसके तहत वो लास वेगास, न्यूयॉर्क और टोरंटो जैसे शहरों में कार्यक्रम पेश करेंगे.
शिकागो ब्लैकहॉक्स ने बॉस्टन ब्रून्स को हराकर अमरीका की नेशनल हॉकी लीग अपने नाम की. पिछले चार साल में ये दूसरा मौका है जब शिकागो ब्लैकहॉक्स ने ये खिताब जीता है.
इमेज कैप्शन, शिकागो ब्लैकहॉक्स ने बॉस्टन ब्रून्स को हराकर अमरीका की नेशनल हॉकी लीग अपने नाम की. पिछले चार साल में ये दूसरा मौका है जब शिकागो ब्लैकहॉक्स ने ये खिताब जीता है.
प्रिंस चार्ल्स ने लंदन में चीफ रब्बी लॉर्ड सैक्स के सम्मान में एक रात्रिभोज के दौरान अपने भाषण में बढ़ती यहूदी विरोधी भावनाओं की आलोचना की.
इमेज कैप्शन, प्रिंस चार्ल्स ने लंदन में चीफ रब्बी लॉर्ड सैक्स के सम्मान में एक रात्रिभोज के दौरान अपने भाषण में बढ़ती यहूदी विरोधी भावनाओं की आलोचना की.
ये है एपल-1 कंप्यूटर जो 1976 में बनाया गया था. इस कंप्यूटर को आजकल कैलिफॉर्निया के कंप्यूटर हिस्ट्री म्यूजियम में पुरानी तकनीकी चीजों की एक ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा गया है. ये नीलामी 9 जुलाई तक चलेगी. उम्मीद है कि एपल-1 की नीलामी से तीन से पांच लाख डॉलर हासिल होंगे.
इमेज कैप्शन, ये है एपल-1 कंप्यूटर जो 1976 में बनाया गया था. इस कंप्यूटर को आजकल कैलिफॉर्निया के कंप्यूटर हिस्ट्री म्यूजियम में पुरानी तकनीकी चीजों की एक ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा गया है. ये नीलामी 9 जुलाई तक चलेगी. उम्मीद है कि एपल-1 की नीलामी से तीन से पांच लाख डॉलर हासिल होंगे.
ब्रितानी ग्रां प्री से पहले मर्सिडीज़ टीम के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने केंद्रीय लंदन में सेल्फरिज स्टोर में जाकर एक सिमुलेटर को आजमाया जो फॉर्मूला वन कार चलाने जैसा अहसास देता है.
इमेज कैप्शन, ब्रितानी ग्रां प्री से पहले मर्सिडीज़ टीम के ड्राइवर लुइस हैमिल्टन ने केंद्रीय लंदन में सेल्फरिज स्टोर में जाकर एक सिमुलेटर को आजमाया जो फॉर्मूला वन कार चलाने जैसा अहसास देता है.
स्पेन के रफाएल नडाल विम्बलडन के पहले ही दौर में बेल्जियम के स्टीव डारसिस से हार गए. इस हार के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में वो खफा दिखे.
इमेज कैप्शन, स्पेन के रफाएल नडाल विम्बलडन के पहले ही दौर में बेल्जियम के स्टीव डारसिस से हार गए. इस हार के बाद हुए संवाददाता सम्मेलन में वो खफा दिखे.