उत्तराखंड: अब भी दूर है लोगों के लिए राहत

उत्तराखंड में राहतकार्य ज़ोर-शोर से जारी है लेकिन अब भी कई लोगों की पहुंच से दूर है ये राहत.

उत्तराखंड में राज्य सरकार के अनुसार जोशीमठ-बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड-गंगौत्री के अलावा सभी सड़कमार्ग खोल दिए गए हैं.
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड में राज्य सरकार के अनुसार जोशीमठ-बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग और गौरीकुंड-गंगौत्री के अलावा सभी सड़कमार्ग खोल दिए गए हैं.
उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद भी तबाही का मंज़र थमा नहीं है. राज्य सरकार के शुक्रवार सात बज़े तक जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार वहां 1751 घर ,147 पुल और 1307 सड़के तबाह हो चुके है.
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद भी तबाही का मंज़र थमा नहीं है. राज्य सरकार के शुक्रवार सात बज़े तक जारी किए गए आंकड़ो के अनुसार वहां 1751 घर ,147 पुल और 1307 सड़के तबाह हो चुके है.
राज्य सरकार के अनुसार शुक्रवार तक 73000 लोगों को प्रभावित इलाकों से हवाई और सड़क मार्ग के जरिए सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.
इमेज कैप्शन, राज्य सरकार के अनुसार शुक्रवार तक 73000 लोगों को प्रभावित इलाकों से हवाई और सड़क मार्ग के जरिए सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.
उत्तराखंड के गोविंदघाट और घांघरिया में अस्थाई पुलों का निर्माण किया गया है.
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड के गोविंदघाट और घांघरिया में अस्थाई पुलों का निर्माण किया गया है.
जहां लोगों को हवाई मार्ग के जरिए निकाला जा रहा है वहीं तीर्थायात्रियों के लिए विशेष रेलगाड़ियों का भी इंतजाम किया जा रहा है.
इमेज कैप्शन, जहां लोगों को हवाई मार्ग के जरिए निकाला जा रहा है वहीं तीर्थायात्रियों के लिए विशेष रेलगाड़ियों का भी इंतजाम किया जा रहा है.
प्रभावित इलाकों से लोगों को बाहर निकालने के लिए हरिद्वार और देहरादून में 4000 गाड़ियों को इंतजाम किया गया है.
इमेज कैप्शन, प्रभावित इलाकों से लोगों को बाहर निकालने के लिए हरिद्वार और देहरादून में 4000 गाड़ियों को इंतजाम किया गया है.
कई इलाकों में राहत कैंप भी लगाए गए हैं जहां लोगों के लिए खाने और रहने का इंतजाम किया गया है.
इमेज कैप्शन, कई इलाकों में राहत कैंप भी लगाए गए हैं जहां लोगों के लिए खाने और रहने का इंतजाम किया गया है.
राज्य सरकार का कहना है कि मेडिकल टीम के पास पर्याप्त दवाएं और उपकरण हैं.
इमेज कैप्शन, राज्य सरकार का कहना है कि मेडिकल टीम के पास पर्याप्त दवाएं और उपकरण हैं.
शुक्रवार तक बद्रीनाथ में फंसे हुए लोगों की संख्या 4500 थी.
इमेज कैप्शन, शुक्रवार तक बद्रीनाथ में फंसे हुए लोगों की संख्या 4500 थी.
प्रभावितों इलाकों तक खाने के पैकेट, पानी और दवाएं भेजी जा रही हैं
इमेज कैप्शन, प्रभावितों इलाकों तक खाने के पैकेट, पानी और दवाएं भेजी जा रही हैं
राज्य सरकार के अनुसार 32,000 लोग अभी भी फंसे हुए है.
इमेज कैप्शन, राज्य सरकार के अनुसार 32,000 लोग अभी भी फंसे हुए है.
उत्तराखंड में सेना, वायु सेना, आईटीबी और सीमा सुरक्षाबल के जवान राहत कार्य में मदद कर रहे हैं
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड में सेना, वायु सेना, आईटीबी और सीमा सुरक्षाबल के जवान राहत कार्य में मदद कर रहे हैं
जो लोग इस आपदा से सुरक्षित निकल आए हैं वे मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं.
इमेज कैप्शन, जो लोग इस आपदा से सुरक्षित निकल आए हैं वे मिठाईयां बांटकर अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं.
बद्रीनाथ में एक सैनिक से अपनी मां को सेना के हेलीकॉप्टर में ले जाने के लिए गुजारिश करती हुई एक महिला
इमेज कैप्शन, बद्रीनाथ में एक सैनिक से अपनी मां को सेना के हेलीकॉप्टर में ले जाने के लिए गुजारिश करती हुई एक महिला