चैंपियंस ट्रॉफ़ी: एक झटके में करोड़पति

चैंपियंस ट्रॉफ़ी विजेता भारतीय टीम का हर खिलाड़ी करोड़पति बन गया हैं. बीसीसीआई ने टीम के सभी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.

चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2013 जीतने वाली भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने एक-एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.सपोर्ट स्टाफ़ के हर सदस्य को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, फ़ाइनल में भारत ने मेज़बान इंग्लैंड को पांच रन से हराया था. गोल्डन बॉल रवींद्र जडेजा को दी गई और गोल्डन बैट शिखर धवन को.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, ये पहला मौका है जब भारत ने ये टूर्नामेंट जीता है. हालांकि इससे पहले साल 2002 में भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था. उस साल लगातार दो दिन तक बारिश की वजह से फ़ाइनल नहीं खेला जा सका था.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, फ़ाइनल मुक़ाबला बर्मिंघम के एजबैस्टन मैदान पर खेला गया. सेमीफ़ाइनल में मेज़बान इंग्लैंड ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया. साल 2004 के बाद ये दूसरा मौका था जब इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पहुंचा था.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, पूरे टूर्नामेंट में भारत अविजित रहा और उसने अपने चारों मैच जीते.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के रवि बोपारा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की. उन्होने 30 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, ईशांत शर्मा हालांकि सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज़ साबित हुए लेकिन 18वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर उन्होंने फ़ाइनल का रुख बदल दिया.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, जहां पिछले मैचों में भारतीय बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों ने ही बढ़िया प्रर्दशन किया, वहीं फ़ाइनल में गेंदबाज़ों का पलड़ा भारी रहा.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, एओन मॉर्गन ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा 33 रन बनाए.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, भारत को सबसे पहली सफलता उमेश यादव ने दिलाई. उन्होंने दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक का विकेट झटका.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, भारत की जीत का जश्न मनाते फैन्स.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज़्यादा 43 रन बनाए.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, स्टुअर्ट ब्रॉड (तस्वीर में ) की गेंद पर जॉनाथन ट्रॉट से विराट कोहली का कैच छूट गया. कोहली को बाद में एंडरसन ने आउट किया.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, रविंद्र जडेजा को ऑलराउंड प्रर्दशन के लिए मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड मिला. उन्होंने नाबाद 33 रन बनाए और दो विकेट लिए.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, भारतीय पारी दो बार बारिश की वजह से बाधित हुई.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, हालांकि टॉस सही समय पर हुआ था लेकिन उसके बाद बारिश की वजह से मैच छह घंटे तक नहीं खेला जा सका.
चैंपियंस ट्रॉफ़ी फाइनल
इमेज कैप्शन, चैंपियंस ट्रॉफ़ी एकदिवसीय 50 ओवर का टूर्नामेंट है. लेकिन बारिश की वजह से फ़ाइनल 20-20 ओवर में सिमट गया.