कहीं आग है... कहीं धुआँ...

आग इंडोनेशिया के जंगलों में लगी थी और उसके धुएँ ने सिंगापुर को सफेद चादर से ढँक दिया. तस्वीरों में देखिए कोहरे में लिपटा सिंगापुर.

सिंगापुर, कोहरा, कुहासा, धुआँ, धुँध
इमेज कैप्शन, पिछले 16 सालों में सिंगापुर ने इतना घना कोहरा नहीं देखा था. दरअसल पड़ोसी देश इंडोनेशिया में सुमात्रा के जंगलों में आग लगी थी और उसके धुएँ ने सिंगापुर के आसमान को कोहरे की सफेद चादर से ढँक लिया.
सिंगापुर, कोहरा, कुहासा, धुआँ, धुँध
इमेज कैप्शन, सरकार ने गैर जरूरी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चेतावनी जारी की साथ ही बिना किसी खास जरूरत के घर से बाहर न निकलने की सलाह भी दी गई. खासकर बच्चों, बड़ों और साँस की तकलीफ वाले लोगों को इस चेतावनी का खास तौर पर ख्याल रखने के लिए कहा गया.
सिंगापुर, कोहरा, कुहासा, धुआँ, धुँध
इमेज कैप्शन, सिंगापुर की हवा स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाने की हद तक खराब हो गई थी. इन परिस्थितियों में बाहर निकलने वाले लोग मास्क पहनने की सावधानी बरत रहे थे.
सिंगापुर, कोहरा, कुहासा, धुआँ, धुँध
इमेज कैप्शन, यह आग इंडोनेशिया के सुमात्रा के जंगलों में लगी थी.
सिंगापुर, कोहरा, कुहासा, धुआँ, धुँध
इमेज कैप्शन, यह केवल सिंगापुर नहीं है जिसे इंडोनेशिया की आग का खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है. पड़ोसी देश मलेशिया भी इस आग के असर से अछूता नहीं रह पाया है. मलेशिया में स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वहाँ छह सौ स्कूल बंद कर दिए गए थे. इन स्कूलों में पढ़ रहे हज़ारों बच्चों के स्वास्थ्य पर इस धुएँ का असर पड़ रहा था.
सिंगापुर, कोहरा, कुहासा, धुआँ, धुँध
इमेज कैप्शन, मलेशिया की सरकार ने कहा है कि वे इस कोहरे से निपटने के लिए 'क्लाउड सीडिंग' तकनीक का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं. इस तकनीक का इस्तेमाल करने की बात इंडोनेशिया की सरकार ने भी कही है. इसके लिए हेलिकॉप्टरों को प्रयोग में लाने की तैयारी भी की जा रही है. बताया जाता है कि जमीन साफ करने के लिए किसान और बागानों के मालिक ये आग लगाते रहते हैं जो बढ़ कर इस कदर भयावह हो गई.