किस शिकार पर नज़र है इस गिद्ध की

कौन है गिद्ध का शिकार, उत्तराखंड में मची तबाही और ब्राजिल में विरोध प्रदर्शन... देखिए दुनियाभर से जुटाई गई इन तस्वीरों में

उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है. वहां सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हज़ारों लोग फंसे हुए हैं. कई इलाकों में संपर्क मार्ग, बिजली- पानी की लाईने और संचार सेवाएं ठप हो गई हैं.
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है. वहां सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हज़ारों लोग फंसे हुए हैं. कई इलाकों में संपर्क मार्ग, बिजली- पानी की लाईने और संचार सेवाएं ठप हो गई हैं.
ब्राज़ील में 2014 में होने वाले विश्व कप के आयोजन में लंबे चौड़े खर्चे और बसों और सब वे के किराए में बढ़ोत्तरी के ख़िलाफ छात्रों और आम नागरिकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. माना जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन में करीब दो लाख लोगों ने हिस्सा लिया है.
इमेज कैप्शन, ब्राज़ील में 2014 में होने वाले विश्व कप के आयोजन में लंबे चौड़े खर्चे और बसों और सब वे के किराए में बढ़ोत्तरी के ख़िलाफ छात्रों और आम नागरिकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. माना जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन में करीब दो लाख लोगों ने हिस्सा लिया है.
तुर्की में तकसीम चौक के नजदीक स्थित पार्क के पुनर्विकास का विरोध हो रहा है. यहां प्रशासन के प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का लोगों ने खड़े हो कर विरोध किया.
इमेज कैप्शन, तुर्की में तकसीम चौक के नजदीक स्थित पार्क के पुनर्विकास का विरोध हो रहा है. यहां प्रशासन के प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का लोगों ने खड़े हो कर विरोध किया.
आयरलैंड में जी-8 देशों का सम्मेलन समाप्त हो गया है. इस सम्मेलन में सीरिया में शांति बहाली पर सहमति बनी लेकिन इसमें राष्ट्रपति असद के भविष्य के बारे में क्या फैसला लिया गया, उसका जिक्र नहीं किया गया.
इमेज कैप्शन, आयरलैंड में जी-8 देशों का सम्मेलन समाप्त हो गया है. इस सम्मेलन में सीरिया में शांति बहाली पर सहमति बनी लेकिन इसमें राष्ट्रपति असद के भविष्य के बारे में क्या फैसला लिया गया, उसका जिक्र नहीं किया गया.
ऑलबरॉ उत्सव में बेंजामिन ब्रिटन के ऑपेरा पीटर ग्राइम्स का पहला प्रदर्शन हुआ.
इमेज कैप्शन, ऑलबरॉ उत्सव में बेंजामिन ब्रिटन के ऑपेरा पीटर ग्राइम्स का पहला प्रदर्शन हुआ.
सिंगापुर में एक शॉपिंग सेंटर की सीढ़ियों को साफ करता एक कर्मचारी
इमेज कैप्शन, सिंगापुर में एक शॉपिंग सेंटर की सीढ़ियों को साफ करता एक कर्मचारी
पूर्वी लंदन की व्हाइटचैपल गैलरी में रखे गए पत्थर के बने बड़े ध्रवीय भालू को पीले फर से ढका गया है.
इमेज कैप्शन, पूर्वी लंदन की व्हाइटचैपल गैलरी में रखे गए पत्थर के बने बड़े ध्रवीय भालू को पीले फर से ढका गया है.
पनामा सिटी के बाहर स्थित समिट चिड़ियाघर में पेड़ की एक डाल आस-पास का नज़ारा लेता गिद्ध.
इमेज कैप्शन, पनामा सिटी के बाहर स्थित समिट चिड़ियाघर में पेड़ की एक डाल आस-पास का नज़ारा लेता गिद्ध.
चीन में इलेक्ट्रॉनिक तस्वीरों में चीन के पोलित ब्यूरो की स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों को दिखाया गया है. ये तस्वीर शंघाई में एक सबवे स्टेशन के पास लगी है
इमेज कैप्शन, चीन में इलेक्ट्रॉनिक तस्वीरों में चीन के पोलित ब्यूरो की स्टेंडिंग कमेटी के सदस्यों को दिखाया गया है. ये तस्वीर शंघाई में एक सबवे स्टेशन के पास लगी है