चार दशक का चमत्कार

सचिन तेंदुलकर चालीस साल के हो गए हैं. इन चालीस वर्षों का ज़्यादातर समय उन्होंने क्रिकेट को दिया है. क्रिकेट की दुनिया में सचिन के सफ़र पर एक नज़र.

सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का 200वाँ टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. 40 साल के सचिन का यह अंतिम मैच होगा. सचिन ने क्रिकेट की दुनिया को वो सब कुछ दिया, जो क्रिकेट प्रेमी चाहते हैं.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, 16 वर्ष के सचिन तेंदुलकर को जब वर्ष 1989 में पाकिस्तान दौरे के लिए चुना गया, तो उनसे काफ़ी उम्मीदें थे. स्कूल प्रतियोगिता में 326 रनों की पारी खेलने के बाद वे काफ़ी सुर्ख़ियों में थे.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, सचिन तेंदुलकर ने 17 वर्ष की आयु में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 1990 में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. तीन साल बाद उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही 165 रनों की पारी खेली. जो घरेलू मैदान पर उनका पहला शतक था.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, वर्ष 1998 आते-आते सचिन तेंदुलकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शुमार होने लगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लगातार दो शतक लगाए. गावसकर से उनकी तुलना होने लगी.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड में 1999 के विश्व कप के दौरान सचिन ने अच्छी पारियाँ खेली. कीनिया के ख़िलाफ़ उन्होंने 140 रन बनाए. इसी विश्व कप के दौरान ब्रिटेन की महारानी से उनकी मुलाक़ात हुई.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स के बीच सचिन तेंदुलकर एक कप्तान के रूप में विफल रहे और उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, सचिन की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई थी कि वे जहाँ भी जाते, उनके प्रशंसक उन्हें घेर लेते थे. स्वदेश में सचिन का कहीं बाहर निकलना मुश्किल हो जाता था.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, सचिन ने दुनिया के सभी देशों के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा. वर्ष 2008 में वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर बने. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भी उनकी सराहना की.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, वर्ष 2008 के मुंबई हमलों के कुछ दिनों बाद ही सचिन ने चेन्नई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, वर्ष 2010 में दक्षिण अफ़्रीक़ा के ख़िलाफ़ सचिन ने 200 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली. ये वनडे क्रिकेट में किसी खिलाड़ी का पहला दोहरा शतक था. 2011 में ही सहवाग ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, वर्ष 2011 के विश्व कप में जब भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व कप पर क़ब्ज़ा किया तो सचिन का लंबे समय से अधूरा रहा सपना पूरा हुआ. कई खिलाड़ियों ने ये जीत सचिन को समर्पित की.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, 16 मार्च 2012 को लंबे समय बाद सचिन ने वनडे में शतक लगाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वाँ शतक पूरा किया. वनडे में सचिन का ये 49वाँ शतक था.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने अभी तक 198 मैचों में 51 शतक लगाए हैं. अपने 200वें मैच के बाद वे टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, सचिन तेंदुलकर टेनिस और मोटर स्पोर्ट्स के बड़े फ़ैन हैं. सचिन को अक्सर विंबलडन के दौरान देखा जा सकता है, तो इंडियन ग्रां प्री भी वो देखने जाते हैं.
सचिन तेंदुलकर
इमेज कैप्शन, हाल ही में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सचिन की मोम की प्रतिमा लगाई गई है. ये सचिन की अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता का एक और सबूत है.