अपनी फिल्म 'विश्वरूप' पर कमल हासन

महान कलाकार और दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन सात नवंबर को 58 साल के हो गए. उन्होंने अपनी ज़िंदगी के विभिन्न पहलुओं पर बीबीसी संवाददाता प्रभात पांडेय के साथ की खास बातचीत. इस मुलाकात के पहले हिस्से में कमल ने अपनी आने वाली फिल्म विश्वरूप के बारे में बताया. ये फिल्म तमिल भाषा में विश्वरूपम के नाम से बन रही है.