ईरान: हर तरफ तबाही का मंज़र

शनिवार को ईरान में आए भूकंप में अब तक कम से कम 180 लोग मारे गए हैं जबकि 1300 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

ईरान में भयानक भूकंप
इमेज कैप्शन, ईरान में आए भूकंप में कम से कम 180 लोग मारे गए हैं और 1300 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.
ईरान में भयानक भूकंप
इमेज कैप्शन, राहत और बचाव कार्य ज़ोरों पर हैं लेकिन भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर रात गुज़ारने को मजबूर हैं.
ईरान में भयानक भूकंप
इमेज कैप्शन, रातभर चले राहत कार्य में अंधेरे के चलते कई दिक़्क़तें आईं.
ईरान में भयानक भूकंप
इमेज कैप्शन, एक बच्चे के शव को मलबे से निकालता एक शख्स. लोगों के ज़िंदा होने की उम्मीद में मलबे को जल्द से जल्द हटाने की कोशिशें की जा रही हैं.
ईरान में भयानक भूकंप
इमेज कैप्शन, अपने एक परिजन की मौत का शोक मनाते हुए लोग.
ईरान में भयानक भूकंप
इमेज कैप्शन, भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले और जिसे जहां जगह मिली वहीं रात गुज़ारने को मजबूर हो गया.
ईरान में भयानक भूकंप
इमेज कैप्शन, वर्ज़का शहर में आए भूकंप में एक महिला की लाश
ईरान में भयानक भूकंप
इमेज कैप्शन, वर्ज़क़ा शहर के पास तबाह हुए एक इमारत से एक आदमी मलवे से अपने भतीजे के शव को निकालते हुए.