संगीतकारों का शहर लंदन

लंदन में इस समय ओलंपिक हो रहा है लेकिन ये शहर बीटल्स, जिम्मी हैंड्रिक्स और मोत्ज़ार्ट जैसे कई जाने-माने संगीतकारों का भी शहर रहा है.

ऐबी रोड
इमेज कैप्शन, लंदन में ओलंपिक ज़रुर हो रहे हैं लेकिन ये शहर कई जाने-माने संगीतकारों से भी जुड़ा है. ये तस्वीर ऐबी रोड स्टूडियो के बाहर की है. ऐबी रोड, मशहूर ब्रितानी पॉप ग्रुप बीटल्स की ऐल्बम का नाम है और ये ज़ेबरा क्रॉसिंग इस ऐल्बम के कवर पर थी.
एल्टन जॉन
इमेज कैप्शन, दुनिया के मशहूर संगीतकार लंदन में अपनी कला का प्रर्दशन करते हैं. इस तस्वीर में एल्टन जॉन, ओ टू एरीना में परफ़ॉर्म करते हुए.
जिम्मी हेंड्रिक्स/ हांडेल
इमेज कैप्शन, एक घर, दो नामचीन मालिक. ब्रुक स्ट्रीट में 25 नंबर के इस घर में दो सदियों के अंतर में गिटारवादक जिम्मी हेंड्रिक्स और कंपोज़र हांडेल रहे. घर के बाहर हेंड्रिक्स की उपस्थिति के लिए नीला प्लाक लगा है जबकि यहां हांडेल का एक संग्रहालय है.
फ्रेडी मरक्यूरी
इमेज कैप्शन, 'वी विल, वी विल रॉक यू...' रॉक बैंड क्वीन के इस गाने पर अब तक न जाने कितने लोगों के कदम थिरके हैं. तस्वीर में क्वीन के मुख्य गायक फ्रेडी मरक्यूरी.
एमी वाइनहाउस स्मारक
इमेज कैप्शन, लंदन के कैमडेन इलाके में ब्रितानी पॉप गायिका दिवंगत एमी वाइनहाउस के घर के सामने पेड़ पर उनके फैन संदेश लिखते हैं.
जैज़ कैफे
इमेज कैप्शन, लंदन जैज़ संगीत के शहर के नाम से भी मशहूर है. संगीत की इस विधा के दीवाने सोहो इलाके में रॉनी स्कॉट्स क्लब और तस्वीर में दिख रहे कैमडेन में जैज़ कैफे, ज़रूर जाते हैं.
इलेक्ट्रिक गिटार
इमेज कैप्शन, टिन ऐली. लंदन की डेनमार्क स्ट्रीट में सबसे ज़्यादा म्यूज़िक स्टोर हैं. इसी गली में रेजंट साउंड स्टूडियो और वो फ्लैट भी है जहां ब्रितानी पंक ग्रुप सेक्स पिस्टल्स सत्तर के दशक में रहते थे.
रेजंट साउंड स्टूडियो
इमेज कैप्शन, रेजंट साउंड स्टूडियो में कई मशहूर कलाकारों ने रिकॉर्डिंग की है. यहां रोलिंग स्टॉन्स ने अपना पहला एल्बम रिकॉर्ड किया था और यही वो स्टूडियो है जहां जिम्मी हेंड्रिक्स ने एलपी पर पहली बार रिकॉर्डिंग की.
बॉब मार्ली
इमेज कैप्शन, वन लव.....हर साल अगस्त में होने वाला नॉटिंग हिल कार्निवल, रेगे संगीत के राजा कहे जाने वाले कलाकार बॉब मार्ली को याद करने और उनके संगीत की विरासत का मज़ा लेने का मौका होता है.
द राउंड हाउस
इमेज कैप्शन, लंदन के सबसे मशहूर जगहों में से एक है राउंड हाउस सर्कुलर ऑडिटोरियम. ये ऑडिटोरियम रॉक संगीत की दो ऐतिहासिक घटनाओं के साथ जुड़ा है- पिंक फ़्लॉयड ग्रुप का पहला कॉन्सर्ट 1966 में यहां हुआ था और दो साल बाद एक और मशहूर बैंड, द डोर्स ने यहां परफ़ॉर्म किया.
मोत्ज़ार्ट का घर
इमेज कैप्शन, लंदन के सोहो इलाके में ये वो घर है जहां प्रसिद्ध ऑस्ट्रियन कंपोज़र मोत्ज़ार्ट बचपन में रहते थे और जहां वो कॉन्सर्ट दिया करते थे.
बस्कर
इमेज कैप्शन, बसकर्स का शहर. लंदन में अच्छा संगीत सुनने के लिए मंहगा टिकट खरीदकर किसी ऑडिटोरियम में जाने की ज़रूरत नहीं है. शहर के पर्यटन स्थलों और अंडरग्राउंड यानी मेट्रो स्टेशनों में कई प्रोफेशनल संगीतकार अपनी कला का प्रदर्शन कर जीविका कमाते हैं.