भारतीय सिनेमा की यादगार चीज़ों की नीलामी

ओसियान फ़िल्म समारोह में भारतीय सिनेमा की कुछ यादगार चीज़ो की नीलामी की जा रही है.

प्रेम पुजारी
इमेज कैप्शन, 12वें ओसियान फिल्म समारोह में भारतीय सिनेमा की कुछ यादगार चीजों की नीलामी हो रही है. फिल्म प्रेम पुजारी की इस तस्वीर पर देव आनंद के हस्ताक्षर हैं.
मीना कुमारी की अमर कहानी
इमेज कैप्शन, मीरा कुमारी के जीवन पर आधारित फिल्म मीरा कहानी की अमर कहानी का पोस्टर
किशोर कुमार और सुनील दत्त की अविस्मारणीय फिल्म पड़ोसन का पोस्टर
इमेज कैप्शन, किशोर कुमार और सुनील दत्त की अविस्मारणीय फिल्म पड़ोसन का पोस्टर
मुग़ल-ए-आज़म
इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार और मधुबाला फिल्म मुग़ल-ए-आज़म के पोस्टर में
शहनाई
इमेज कैप्शन, फिल्म रॉकस्टार में शम्मी कपूर ने जो शहनाई बजाई थी, उसकी भी नीलामी हो रही है.
शम्मी कपूर का स्कार्फ
इमेज कैप्शन, फिल्म जंगली में शम्मी कपूर ने जो स्कार्फ पहना था, उसकी भी नीलामी की जाएगी.
फिल्म लगान में आमिर खान ने जो बल्ला इस्तेमाल किया था, उसकी भी नीलामी होगी. इस बल्ले पर फिल्म के कलाकारों ने हस्ताक्षर किए हैं.
इमेज कैप्शन, फिल्म लगान में आमिर खान ने जो बल्ला इस्तेमाल किया था, उसकी भी नीलामी होगी. इस बल्ले पर फिल्म के कलाकारों ने हस्ताक्षर किए हैं.