झमाझम बारिश से राहत

उत्तर भारत में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के अलावा कई राज्यों में जमकर बारिश हुई है.

मानसून
इमेज कैप्शन, दिल्ली के इंडिया गेट पर भारत की लाइफ़लाइन कहे जानी वाली मानसून की बरसात का लुत्फ लेते लोग.
बारिश
इमेज कैप्शन, जम्मू में ये फल बेचने वाले सड़क पर जमा पानी के बीच से बमुश्किल अपना ठेला धकेलते हुए
बारिश
इमेज कैप्शन, चंडीगढ़ में भी जमकर हुई बारिश. उत्तर भारत में किसानों को इस बारिश का सबसे अधिक इंतज़ार था. अब धान की रोपाई ज़ोर पकड़ेगी.
बारिश
इमेज कैप्शन, लखनऊ में रिक्शे पर सब्ज़ी ले जाते हुए ये बारशि का भी आनंद उठा रहे हैं
बारिश
इमेज कैप्शन, दिल्ली में शुक्रवार को हुई बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जाम लगा दिया और लोग बसों को भूलकर मेट्रो की ओर भागे
बारिश
इमेज कैप्शन, दिल्ली में बारिश की वजह से लगे जाम के कारण लोगों ने मेट्रो का रुख किया और खचाखच भर गई दिल्ली की लाइफलाइन यानि दिल्ली मेट्रो
बारिश
इमेज कैप्शन, कोलकाता में भी निकले छाते
बारिश
इमेज कैप्शन, मुंबई में मानसून पहले ही दस्तक दे चुका है. यहां बच्चे बारिश की ठंडी फुहारों का मज़ा कुछ यूं ले रहे हैं
बारिश
इमेज कैप्शन, मुंबई में रंग-बिरंगे छाते लिए स्टेशन की ओर जाते लोग
बारिश
इमेज कैप्शन, दिल्ली में बारिश शुरू होते ही कुछ बच्चे निकल पड़े अपनी साईकिल पर सवार होकर
बारिश
इमेज कैप्शन, बारिश अपने साथ कुछ दिक्कतें भी लाती है. यहां मुंबई का ये सब्ज़ी वाला अपनी दुकान के सामने जमा हुए पानी का निकास खोलने का प्रयास कर रहा है