भारत की बढ़ती आबादी के सामने आज जल का अभाव एक बड़ा संकट बन गया है. भारत के योजना आयोग में जल विशेषज्ञ डॉक्टर मिहिर शाह का कहना है कि हालांकि भारत के ज़्यादातर इलाकों में बारिश के पानी से ही आपूर्ति हो जाती है, लेकिन भारत को पानी के प्रबंधन के बारे में बहुत कुछ सीखना ज़रूरी है.
उनसे बात की बीबीसी संवाददाता जिल मक्गिवरिंग ने
(तस्वीर क्रेडिट – एएफपी, गेटी इमेजिज़ और रेक्स फीचर्स)
BBC © 2014बाहरी वेबसाइटों की विषय सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.
यदि आप अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करते हुए इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरूप कर लें तो आप इस पेज को ठीक तरह से देख सकेंगे. अपने मौजूदा ब्राउज़र की मदद से यदि आप इस पेज की सामग्री देख भी पा रहे हैं तो भी इस पेज को पूरा नहीं देख सकेंगे. कृपया अपने वेब ब्राउज़र को अपडेट करने या फिर संभव हो तो इसे स्टाइल शीट (सीएसएस) के अनुरुप बनाने पर विचार करें.