एक कलाकार जो नींद में बनाता है स्केच

ली हैडविन एक कलाकार हैं. लेकिन वे उनकी कला तभी जागती है जब वो सो चुके होते हैं. उन्हें नींद में चलने की आदत है, उसी दौरान वे स्केच करते हैं हालांकि सुबह उठने पर उन्हें कुछ याद नहीं रहता.

ली हैडविन
इमेज कैप्शन, ब्रितानी कलाकार ली हैडविन को बचपन से ही नींद में चलने की आदत है और नींद में ही वे स्केच भी करते हैं.ली ने बीबीसी ब्राजील को बताया कि वे 15 साल की उम्र से मर्लिन मूनरो के स्केच बना रहे हैं. सभी तस्वीरें- ली हैडविन
ली हैडविन
इमेज कैप्शन, ली कभी किसी आर्ट कोर्स वगैरह में नहीं गए. वे कहते हैं कि उन्हें इस तरह की गतिविधियों में रुचि नहीं रही.
ली जब चार साल के थे तब से ही नींद में कलाकारी करते आए हैं. वे आसपास की किसी दीवार पर या कागज के किसी टुकड़े पर ही स्केच कर दिया करते थे.
इमेज कैप्शन, ली जब चार साल के थे तब से ही नींद में कलाकारी करते आए हैं. वे आसपास की किसी दीवार पर या कागज के किसी टुकड़े पर ही स्केच कर दिया करते थे.
ली हैडविन
इमेज कैप्शन, अब ली पूरी तैयारी के साथ सोते हैं. सोने से पहले वे ड्राइंग नोटबुक और स्केच करने के लिए सामग्री अपने आसपास रख कर सोते हैं.
कुछ विषय ली के काम में बार बार देखे जा सकते हैं जैसे की अंक. ली का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि इन अंकों का क्या मतलब है
इमेज कैप्शन, कुछ विषय ली के काम में बार बार देखे जा सकते हैं जैसे की अंक. ली का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि इन अंकों का क्या मतलब है
ली के स्केचों की हाल ही में लंदन में प्रदर्शनी भी लगी.
इमेज कैप्शन, ली के स्केचों की हाल ही में लंदन में प्रदर्शनी भी लगी.