भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के बीच डिडिए ड्रोग्बा

आइवरी कोस्ट के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी डिडिए ड्रोग्बा टी-20 फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले को देखने दिल्ली आए थे. तस्वीरों में उनकी एक झलक.

डिडिए ड्रोग्बा
इमेज कैप्शन, आईवरी कोस्ट के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी डिडिए ड्रोग्बा टी-20 फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला देखने दिल्ली आए थे. इस दौरान ड्रोग्बा ने एक प्रदर्शनी मैच में भी हिस्सा लिया. इस तस्वीर में किक लगाने की तैयारी में दिख रहे हैं ड्रोग्बा. (तस्वीर: एएफपी)
डिडिए ड्रोग्बा
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, डिडिए ड्रॉग्बा से बॉल लेने की कोशिश करते हुए, साथ में है फुटबॉल खिलाड़ी बायचुंग भूटिया. (तस्वीर: एएफपी)
डिडिए ड्रोग्बा
इमेज कैप्शन, टी-20 के विजेता टीम को ड्रोग्बा ने अपना फुटबॉल खेलने का हुनर दिखाया. टी-20 प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमों ने ड्रोग्बा से कई टिप्स भी लिए. (तस्वीर: एएफपी)
डिडिए ड्रोग्बा
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी मैच शुरु होने से पहले दर्शकों को और अन्य खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए. डिडिए ड्रोग्बा के साथ तस्वीर में नज़र आ रहे हैं बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर. (तस्वीर: एएफपी)
डिडिए ड्रोग्बा
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी मैच के दौरान एक हल्के-फुल्के क्षण में क्रिकेटर विराट कोहली, डिडिए ड्रॉग्बा को बाहों से पकड़ते हुए. (तस्वीर: एएफपी)
डिडिए ड्रोग्बा
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में डिडिए ड्रोग्बा फुटबॉल को अपने सिर से संतुलित करने की कोशिश में है. टी-20 की विजेता टीम के सदस्यों को ड्रोग्बा ने दिखाया कि वो क्यों एक बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी माने जाते हैं. (तस्वीर: एएफपी)
डिडिए ड्रोग्बा
इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी मैच से पहले हुए प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी डिडिए ड्रोग्बा भारतीय दर्शकों और पत्रकारों का अभिवादन करते हुए. (तस्वीर: एएफपी)