सियाचिन-विश्व का सबसे ऊँचा युद्धक्षेत्र

बर्फ से ढके सियाचिन को दुनिया में सबसे ऊँचाई पर बना युद्धक्षेत्र माना जाता है. हजारों पाकिस्तानी और भारतीय सैनिक यहाँ तैनात हैं.

सियाचिन
इमेज कैप्शन, सियाचिन को दुनिया का सबसे ऊँचाई पर बना युद्धक्षेत्र माना जाता है. भारत और पाकिस्तान दोनों इस पर अपना अधिकार जताते हैं. सियाचिन विवादित कश्मीर सीमा से सटा है. सभी तस्वीरें- प्रशांत पंजियार
सियाचिन
इमेज कैप्शन, यहाँ कुछ दिन पहले आए हिमस्खलन में करीब 140 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें ज्यादातर पाकिस्तानी सैनिक थे. उसके बाद पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष कियानी ने बयान दिया था कि वे सिचायन के विसैन्यकरण के पक्ष में है.
सियाचिन
इमेज कैप्शन, इस विवादित ग्लेशियर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच 12 दौर की बातचीत हो चुकी है.
सियाचिन
इमेज कैप्शन, ये सारी तस्वीरें फोटोग्राफर प्रशांत पंजियार ने 2005 में ली थी जब उन्हें वहाँ जाने की अनुमति दी गई थी.
सियाचिन में सैनिक का सबसे बड़ा दुश्मन दरअसल वहाँ के मौसम को माना जाता है. हड्डियों को चीर देने वाली बर्फीली हवा वहाँ चलती है और हिमस्खलन का खतरा बना रहता है. शून्य से भी कम तापमान और वातावरण में वहाँ डिप्रेशन होना आम बात है.
इमेज कैप्शन, सियाचिन में सैनिक का सबसे बड़ा दुश्मन दरअसल वहाँ के मौसम को माना जाता है. हड्डियों को चीर देने वाली बर्फीली हवा वहाँ चलती है और हिमस्खलन का खतरा बना रहता है. शून्य से भी कम तापमान और वातावरण में वहाँ डिप्रेशन होना आम बात है.
सियाचिन
इमेज कैप्शन, आज भी सियाचिन में हजारों सैनिक तैनात हैं.
सियाचिन
इमेज कैप्शन, सैनिकों के लिए सामग्री यहाँ के फॉरवर्ड बेस पर हेलीकॉप्टर के जरिए पहुँचाई जाती है. भारत मानता है कि ये ग्लेशियर रणनीतिक और कूटनीतिक रूप से काफी अहम है
सियाचिन
इमेज कैप्शन, सियाचिन में लड़ाई की तुलना में मौसम की मार के कारण ज्यादा सैनिकों की मौत हुई है.