थ्येन आनमन की याद में

चीन में 1989 में थ्येन आनमन चौराहे पर मारे गए लोकतंत्र समर्थक छात्रों की याद में हांगकांग में श्रद्धांजलि समारोह हुआ.

हांगकांग में थ्येन आनमन की याद में कार्यक्रम
इमेज कैप्शन, वर्ष 1989 में थ्येन आनमन चौक पर लोकतंत्र-समर्थकों के खिलाफ हुई कार्रवाई की 23वीं बरसी के मौके पर हांगकांग में सोमवार,4 जून 2012, की रात हज़ारों लोगों ने मोमबत्तियां जलाईं. तस्वीरें साभार जिन्सॉन्ग चेन, बीबीसी चीनी सेवा.
हांगकांग में थ्येन आनमन की याद में कार्यक्रम
इमेज कैप्शन, हांगकांग में ये कैंडललाइट विजिल चीनी मिट्टी पर थ्येन आनमन चौक पर हुई कार्रवाई की याद में होने वाला अकेला आयोजन था. आयजकों का कहना था कि इस प्रदर्शन में एक लाख 80 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया लेकिन पुलिस के मुताबिक इसमें ज़्यादा-से-ज़्यादा 85,000 लोगों ने शिरकत की.
हांगकांग में थ्येन आनमन की याद में कार्यक्रम
इमेज कैप्शन, इस आयोजन के लिए छात्र, कार्यकर्ता, परिवार और पर्यटक एक बड़े पार्क में जमा हुए.
हांगकांग में थ्येन आनमन की याद में कार्यक्रम
इमेज कैप्शन, आयोजन में लोकतंत्र की देवी की दो विशालकाय मूर्तियां और थ्येन आनमन चौक प्रर्दशनों में मारे गए लोगों को समर्पित एक ढांचा बनाया गया जो पूरी तरह रोशनी में नहाए हुए थे.
हांगकांग में थ्येन आनमन की याद में कार्यक्रम
इमेज कैप्शन, फांग झेंग नाम के एक कार्यकर्ता ने हांगकांग वासियों को 23 साल से थ्येन आनमन में मारे गए लोगों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया. 1989 में चीनी सेना द्वारा कार्रवाई के दौरान झेंग के पैर एक टैंक के नीचे आकर कुचल गए थे.
हांगकांग में थ्येन आनमन की याद में कार्यक्रम
इमेज कैप्शन, एक रिकॉर्ड किए गए वीडियो में 1989 के विरोध प्रदर्शनों के एक नेता, वांग डान, ने कहा कि अगर लोग बर्मा की लोकतंत्र-समर्थक नेता आंग सान सू ची से सीख लें, तो उन्हें यकीन है चीन में भी लोकतंत्र आ सकता है.
हांगकांग में थ्येन आनमन की याद में कार्यक्रम
इमेज कैप्शन, हांगकांग के इस प्रर्दशन के आयोजकों ने चीन से थ्येन आनमन चौक प्रर्दशनों की भर्त्सना खत्म करने की अपील की. सोमवार रात हुए इस प्रदर्शन में न सिर्फ बहुत सारे छात्रों ने बल्कि चीन से भी कई लोगों ने हिस्सा लिया.