दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला:बियोन्से

ग्रेमी अवार्ड विजेता गायिका बियान्से को पीपुल पत्रिका ने वर्ष 2012 के लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुना है.

गायिका बियोन्से
इमेज कैप्शन, अमरीकी गायिका बियोन्से को पीपुल पत्रिका ने वर्ष 2012 के लिए दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला चुना है.
गायिका बियोन्से
इमेज कैप्शन, बियोन्से की उम्र 30 साल है और वे इसी वर्ष मां बनी हैं. बियोन्से का कहना है कि बच्चे को जन्म देने के बाद वे खुद को और ज्यादा खूबसूरत महसूस करती हैं.
गायिका बियोन्से
इमेज कैप्शन, निया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब अपने नाम करने के लिए बियोन्से ने जुलिया रॉबर्ट्स, निकोल किडमैन, हैली बैरी, जेनिफर एनिस्टन और एंजेलिना जोली जैसी सुंदरियों को पछाड़ा है.
डेस्टिनीज़ चाइल्ड के सदस्य
इमेज कैप्शन, वर्ष 1993 में बियोन्से, कैली रोलैंड्स और मिशेल विलियम्स ने डेस्टिनीज़ चाइल्ड नाम से बैंड बनाया. ये बैंड 2005 में अलग हो गया.
जे जी और बियोन्से
इमेज कैप्शन, वर्ष 2008 में बियोन्से ने अमरीकी रैप गायक जे ज़ी से शादी की. दोंनो की एक बेटी, ब्लू आइवी कार्टर है.
बियोन्से
इमेज कैप्शन, बियोन्स को ग्रैमी अवॉर्ड भी मिल चुका है. इसके अलावा उन्होंने कुछ फ़िल्मों में भी काम किया है और वो एक डिजाइनर भी हैं.