टाइटैनिक की याद में....

टाइटैनिक के डूबने को सौ साल होने वाले हैं लेकिन अभी भी इस जहाज में लोगों की बहुत रुचि है. सिंगापुर में एक संग्रहालय में बची चीज़ें रखी गई हैं जबकि अमरीका और लंदन में भी टाइटैनिक का सामान रखा हुआ है.

सिंगापुर के एक संग्रहालय में डूबे हुए टाइटैनिक से मिली 275 चीजें प्रदर्शित की जा रही हैं. ये है टाइटैनिक के मुख्य डाइनिंग कमरे में लगे फानूस का हिस्सा.
इमेज कैप्शन, सिंगापुर के एक संग्रहालय में डूबे हुए टाइटैनिक से मिली 275 चीजें प्रदर्शित की जा रही हैं. ये है टाइटैनिक के मुख्य डाइनिंग कमरे में लगे फानूस का हिस्सा.
डूबे हुए जहाज़ से मिले जूते पता नहीं किसके हैं. सैंड आर्ट्स संग्रहालय में दिखाई जा रही प्रदर्शनी के 275 सामानों में 14 ऐसे हैं जो पहले कभी नहीं प्रदर्शित किए गए.
इमेज कैप्शन, डूबे हुए जहाज़ से मिले जूते पता नहीं किसके हैं. सैंड आर्ट्स संग्रहालय में दिखाई जा रही प्रदर्शनी के 275 सामानों में 14 ऐसे हैं जो पहले कभी नहीं प्रदर्शित किए गए.
डूबे हुए जहाज़ का एक विशालकाय पोस्टर प्रदर्शनी स्थल के ठीक सामने लगा हुआ है जहां खड़े हैं दो दर्शक.
इमेज कैप्शन, डूबे हुए जहाज़ का एक विशालकाय पोस्टर प्रदर्शनी स्थल के ठीक सामने लगा हुआ है जहां खड़े हैं दो दर्शक.
टाइटैनिक 15 अप्रैल 1912 को डूबा था. ये है जहाज के हार्न का एक हिस्सा.
इमेज कैप्शन, टाइटैनिक 15 अप्रैल 1912 को डूबा था. ये है जहाज के हार्न का एक हिस्सा.
टाइटैनिक का सबसे अदभुत हिस्सा इसकी सीढ़ियां और छत जिसे जेम्स कैमरन की फ़िल्म टाइटैनिक में लोगों ने देखा होगा. उसी हॉल की हूबहू प्रतिकृति संग्रहालय में.
इमेज कैप्शन, टाइटैनिक का सबसे अदभुत हिस्सा इसकी सीढ़ियां और छत जिसे जेम्स कैमरन की फ़िल्म टाइटैनिक में लोगों ने देखा होगा. उसी हॉल की हूबहू प्रतिकृति संग्रहालय में.
अमरीका में नेशनल ज्योग्राफिक ने भी एक प्रदर्शनी शुरु की है जिसमें लोग महसूस कर सकते हैं कि ये जहाज कैसे डूबा होगा.
इमेज कैप्शन, अमरीका में नेशनल ज्योग्राफिक ने भी एक प्रदर्शनी शुरु की है जिसमें लोग महसूस कर सकते हैं कि ये जहाज कैसे डूबा होगा.
पूरे टाइटैनिक का एक मॉडल जिसमें देखा जा सकता है कि यह जहाज कितना बड़ा था. यह मॉडल 18 फुट लंबा है. जहाज साउथैंपटन से न्यूयार्क की अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पाया.
इमेज कैप्शन, पूरे टाइटैनिक का एक मॉडल जिसमें देखा जा सकता है कि यह जहाज कितना बड़ा था. यह मॉडल 18 फुट लंबा है. जहाज साउथैंपटन से न्यूयार्क की अपनी यात्रा पूरी नहीं कर पाया.
जहाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जिससे जहाज की दिशा नियंत्रित होती होगी. ये मौजूद है वाशिंगटन में नेशनल ज्योग्राफिक की प्रदर्शनी में
इमेज कैप्शन, जहाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जिससे जहाज की दिशा नियंत्रित होती होगी. ये मौजूद है वाशिंगटन में नेशनल ज्योग्राफिक की प्रदर्शनी में
ये है टाइटैनिक का एक फर्स्ट क्लास टिकट. जो है इंग्लैंड के लीवरपूल म्यूज़ियम में. यह टिकट रेवरेंड जे स्टुअर्ड होल्डन के नाम पर जारी हुआ था.
इमेज कैप्शन, ये है टाइटैनिक का एक फर्स्ट क्लास टिकट. जो है इंग्लैंड के लीवरपूल म्यूज़ियम में. यह टिकट रेवरेंड जे स्टुअर्ड होल्डन के नाम पर जारी हुआ था.
टाइटैनिक के किचन के बर्तन जो जहाज डूबने के कई दिनों के बाद निकाले गए. ये उस समय की ही तस्वीर है जो लीवरपूल संग्रहालय में मौजूद है.
इमेज कैप्शन, टाइटैनिक के किचन के बर्तन जो जहाज डूबने के कई दिनों के बाद निकाले गए. ये उस समय की ही तस्वीर है जो लीवरपूल संग्रहालय में मौजूद है.