सुखदेव, भगत सिंह की यादें

सुखदेव और भगत सिंह जैसे युवा भारत के स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों के अग्रणी नेता थे. 23 मार्च 1931 को उन्हें फाँसी पर लटका दिया गया था. लेकिन आज सुखदेव का घर तालों में कैद है.

लुधियाना में जिस घर में क्रांतिकारी सुखदेव का जन्म हुआ था, वहां सरकार ने ताला लगाया हुआ है. आज तक वहां कोई स्मारक नहीं बनाया गया है. कुछ लोगों ने मिलकर ये मूर्ति लगाई है. तस्वीरें-वंदना, बीबीसी संवाददाता
इमेज कैप्शन, लुधियाना में जिस घर में क्रांतिकारी सुखदेव का जन्म हुआ था, वहां सरकार ने ताला लगाया हुआ है. आज तक वहां कोई स्मारक नहीं बनाया गया है. कुछ लोगों ने मिलकर ये मूर्ति लगाई है. तस्वीरें-वंदना, बीबीसी संवाददाता
स्थानीय लोग घर पर अपना हक जताते हैं, इसलिए उन्होंने सरकारी ताले के अलावा चारदीवारी कर अपना गेट और ताला लगाया हुआ है. काफी गुजारिश करने के बाद इन लोगों ने ये ताला खोला ताकि हम घर को बाहर से देख सकें.
इमेज कैप्शन, स्थानीय लोग घर पर अपना हक जताते हैं, इसलिए उन्होंने सरकारी ताले के अलावा चारदीवारी कर अपना गेट और ताला लगाया हुआ है. काफी गुजारिश करने के बाद इन लोगों ने ये ताला खोला ताकि हम घर को बाहर से देख सकें.
सुखदेव
इमेज कैप्शन, सुखदेव का जन्म लुधियाना में 1907 में हुआ था. सुखदेव भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भगत सिंह के साथी थे.
सुखदेव के परिवार ने घर सरकार के हवाले कर दिया है लेकिन अब तक वहाँ कोई स्मारक नहीं बना है.
इमेज कैप्शन, सुखदेव के परिवार ने घर सरकार के हवाले कर दिया है लेकिन अब तक वहाँ कोई स्मारक नहीं बना है.
लुधियाना में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की मूर्तियाँ तो लगी हैं लेकिन बिजली की तारों की बीच से होकर यहां पहुंचना खतरे से खाली नहीं है
इमेज कैप्शन, लुधियाना में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की मूर्तियाँ तो लगी हैं लेकिन बिजली की तारों की बीच से होकर यहां पहुंचना खतरे से खाली नहीं है
जेल से अपने तायाजी के नाम लिखी सुखदेव की चिट्ठी
इमेज कैप्शन, जेल से अपने तायाजी के नाम लिखी सुखदेव की चिट्ठी
सुखदेव ने कई क्रांतिकारी साथियों के साथ मिलकर काम किया. तस्वीर में राजगुरु और शिव वर्मा.
इमेज कैप्शन, सुखदेव ने कई क्रांतिकारी साथियों के साथ मिलकर काम किया. तस्वीर में राजगुरु और शिव वर्मा.
सुखदेव की मां रलीदई थापर
इमेज कैप्शन, सुखदेव की मां रलीदई थापर