रूसी साम्राज्य रंगीन तस्वीरों में
रूसी अभिजात वर्ग के सर्गेई मिखाइलोविच प्रोकुदिन-गोर्स्की ने 1909 से 1912 ने खुद तैयार की गई तकनीक के सहारे ये दिलकश तस्वीरें खींची थी. उन्हें रूसी साम्राज्य में घूम-घूम कर तस्वीरें खींचने की विशेष अनुमति देश के सम्राट ज़ार निकोलस द्वितीय ने दी थी.











