सौंवे शतक की कहानी- तस्वीरों में

सचिन तेंदुलकर ने शतकों का शतक लगाकर इतिहास रच दिया है. 368 दिनों के इंतज़ार के बाद सचिन के प्रशंसकों को इतिहास बनते हुए देखने का मौका मिला.

सौंवा शतक लगाना मामूली बात नहीं लेकिन अपने चिरपरिचित अंदाज़ में सचिन ने सर ऊपर उठाकर शायद भगवान का शुक्रिया अदा किया.
इमेज कैप्शन, सौंवा शतक लगाना मामूली बात नहीं लेकिन अपने चिरपरिचित अंदाज़ में सचिन ने सर ऊपर उठाकर शायद भगवान का शुक्रिया अदा किया.
हेलमेट को चूमते हुए सचिन ने बैट से इशारा किया हेलमेट में लगे भारत के लोगो पर..ये शतक शायद टीम के नाम.
इमेज कैप्शन, हेलमेट को चूमते हुए सचिन ने बैट से इशारा किया हेलमेट में लगे भारत के लोगो पर..ये शतक शायद टीम के नाम.
विंटेज़ सचिन, कोई चूक नहीं कोई गलत शाट नहीं..
इमेज कैप्शन, विंटेज़ सचिन, कोई चूक नहीं कोई गलत शाट नहीं..
क्लासिक कवर ड्राईव....ये सचिन मार्का शॉट सचिन ही लगा सकते हैं.
इमेज कैप्शन, क्लासिक कवर ड्राईव....ये सचिन मार्का शॉट सचिन ही लगा सकते हैं.
138 गेंदों में भले ही शतक बना हो लेकिन प्रशंसक सांस रोक कर शतक बनने का इंतज़ार करते रहे.
इमेज कैप्शन, 138 गेंदों में भले ही शतक बना हो लेकिन प्रशंसक सांस रोक कर शतक बनने का इंतज़ार करते रहे.
अर्धशतक बना तो भी सचिन ने याद किया पुरखों को.....लंबे समय के बाद ...सचिन ने वो कर दिखाया जो आज तक किसी ने नहीं किया था.
इमेज कैप्शन, अर्धशतक बना तो भी सचिन ने याद किया पुरखों को.....लंबे समय के बाद ...सचिन ने वो कर दिखाया जो आज तक किसी ने नहीं किया था.
एक एक शॉट देखकर क्रिकेट सीखने वाले सीख लें. गंभीर के साथ छोटी साझेदारी के बाद कोहली और रैना के साथ लंबी साझेदारी.
इमेज कैप्शन, एक एक शॉट देखकर क्रिकेट सीखने वाले सीख लें. गंभीर के साथ छोटी साझेदारी के बाद कोहली और रैना के साथ लंबी साझेदारी.
63 गेंदों में अर्धशतक और उसके बाद शतक..114 रन बनाकर आउट हुए सचिन ने कहा...enjoy the game and chase your dreams.
इमेज कैप्शन, 63 गेंदों में अर्धशतक और उसके बाद शतक..114 रन बनाकर आउट हुए सचिन ने कहा...enjoy the game and chase your dreams.