बुलेट का कंट्रोल शबनम के हाथों में...

    • Author, शालू यादव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

मिलिए शबनम अकरम से जो उन चंद महिलाओं में से एक हैं, जो बाइक चलाती हैं.

जब सिर पर हैलमेट और हाथों में ग्लव्ज़ पहन कर शबनम अपनी बुलेट पर बाहर निकलती हैं, तो लोगों की नज़रें थम जाती हैं.

मजबूरी में सीखा हुआ बाइकिंग का हुनर आज उनकी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है.लेकिन अपने इस हुनर को वे अपने लिंग से जोड़ कर कतई नहीं देखती.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुनिए ये विशेष पेशकश.