पर्ल हार्बर की याद में
अमरीका के हवाई द्वीप पर पर्ल हार्बर पर हुए जापानी हमले की 70वीं वर्षगांठ सात दिसंबर को मनाई गई. सात दिसंबर 1941 को जापानी वायुसेना ने एक सुबह अचानक हवाई पर हमला कर दिया था. इस हमले में 2,500 अमरीकी मारे गए थे और कोई 18 नौसैनिक जहाज़ तबाह हो गए थे. इस अवसर पर उस लड़ाई के गवाह रहे सैनिकों ने अपने मारे गए साथियों को याद किया.