स्टीव जॉब्स के लिए ज़िंदग़ी आसान नहीं थी. एक नज़र उनके करियर पर तस्वीरों के ज़रिए.
इमेज कैप्शन, स्टीव जॉब्स और स्टीव वोज़नियाकी ने सिलिकन वैली के एक गराज से ऐपल की शुरुआत की. जॉब्स ने अपनी गाड़ी बेची जिससे इस काम में पैसे लगाए जा सकें. पहला कंप्यूटर 1976 में 666.66 डॉलर का बिका.
इमेज कैप्शन, ऐपल 1980 में सामने आया और स्टीव जॉब्स करोड़पति हो गए. दो साल बाद ऐपल की बिक्री ने एक अरब डॉलर का आँकड़ा छू लिया.
इमेज कैप्शन, 1985 में स्टीव जॉब्स और ऐपल के तत्कालीन सीईओ जॉन सली के बीच संघर्ष हुआ जिसके बाद जॉब्स ने इस्तीफ़ा दिया फिर वोज़नियाक ने भी इस्तीफ़ा दे दिया.
इमेज कैप्शन, 1986 में जॉब्स ने नेक्स्ट नाम से नई कंपनी बनाई. इसका पहला कंप्यूटर तीन साल बाद साढ़े छह हज़ार डॉलर में बिका.
इमेज कैप्शन, जॉब्स की 1997 में ऐपल में बतौर सलाहकार वापसी हुई. ऐपल ने उस समय नेक्स्ट को 43 करोड़ डॉलर में ख़रीद लिया.
इमेज कैप्शन, आईमैक 1998 में लॉन्च हुआ और उसने ऐपल की क़िस्मत ही बदल दी. स्टीव जॉब्स को दो साल बाद कंपनी का मुख्य कार्यकारी बनाया गया.
इमेज कैप्शन, स्टीव जॉब्स ने आईबीएम और मोटरोला के साथ समझौता करके चिप बनाईं जिनका पावरबुक लैपटॉप में इस्तेमाल हुआ. उन्होंने अपनी कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम दूसरे हार्डवेयर बनाने वालों को देना भी बंद कर दिया.
इमेज कैप्शन, ऐबल ने आईपॉड से एक क्रांति की और फिर उसमें नैनो और वीडियो के संस्करण जोड़े.
इमेज कैप्शन, साल 2006 में डिज़नी ने पिक्सर को साढ़े सात अरब डॉलर में ख़रीद लिया जिससे जॉब्स वॉल्ट डिज़नी के सबसे बड़े शेयर धारक बन गए.
इमेज कैप्शन, ऐपल ने पहला स्मार्ट फ़ोन 2007 में लॉन्च किया. लोग आईफ़ोन ख़रीदने के लिए रात भर क़तारों में खड़े रहे.
इमेज कैप्शन, एपल का आईपैड टैबलेट टच स्क्रीन कंप्यूटर की दुनिया में क्रांति लाया और प्रतियोगी कहीं पीछे छूट गए.
इमेज कैप्शन, स्टीव जॉब्स के निधन से कंपनी को ही नहीं बल्कि पूरे उद्योग जगत को एक झटका लगा है.