ओरछा के गिद्ध

भारत में गिद्ध लगभग विलुप्त होने के कगार पर हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में ओरछा की मध्यकालीन इमारतों में अब भी कई गिद्ध रहते हैं.

ओरछा के गिद्ध
इमेज कैप्शन, ओरछा के खंडहरों में गिद्ध अब भी बचे हुए हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के शोधकर्ता इन गिद्धों का अध्ययन कर रहे हैं.
ओरछा के गिद्ध
इमेज कैप्शन, भारत में गिद्धों की संख्या में लगातार कमी हो रही है. वैज्ञानिकों का कहना है कि मवेशियों के शवों में पाए जाने वाले एक ख़ास रसायन के कारण गिद्ध मौत के शिकार हो जाते हैं.
ओरछा के गिद्ध
इमेज कैप्शन, ओरछा के महलों और कंगूरों को देखने के लिए देश विदेश से हर साल भारी संख्या में पर्यटक आते हैं. जानकारों का कहना है कि इस कारण भी गिद्धों के जीवन में ख़लल पड़ता है.
ओरछा के गिद्ध
इमेज कैप्शन, पिछले साल ओरछा के इस महलों में अभिषेक बच्चन की एक फ़िल्म शूट की गई थी. इस दौरान गिद्ध के एक बच्चे की मृत्यु हो गई. शोधकर्ताओं ने इसके लिए फ़िल्म वालों को दोषी बताया.
ओरछा के गिद्ध
इमेज कैप्शन, ओरछा में पाए जाने वाले गिद्ध सफ़ेद और सिलेटी रंग के होते हैं. नए शोध के बाद ये संकेत मिले हैं कि गिद्धों की संख्या में होने वाली गिरावट का ग्राफ़ कुछ थमा है.
ओरछा के गिद्ध
इमेज कैप्शन, इन गिद्धों के डैने काफ़ी फैलाव लिए होते हैं. हालाँकि इस पक्षी को परंपरागत तौर पर अनिष्ट और मृत्यु के साथ जोड़कर देखा जाता है, पर पर्यावरण को संतुलित रखने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
ओरछा के गिद्ध
इमेज कैप्शन, उम्मीद की जाती है कि ओरछा में गिद्धों का जीवन बचा रहेगा और देश के दूसरे हिस्सों में भी पर्यावरण के इस अभिन्न मित्र की संख्या बढ़ेगी.
ओरछा के प्राचीन महल
इमेज कैप्शन, ओरछा बुंदेलखंड में बैतवा नदी के किनारे बसा है. सोलहवीं और सत्रहवीं शताब्दि में बुंदेले राजाओं ने यहाँ बहुत सुंदर महल और मंदिरों का निर्माण करवाया.