आइए नज़र डाले कि 11 सितंबर 2001 को अमरीका में क्या हुआ, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया.
इमेज कैप्शन, 11 सितंबर 2001 की सुबह न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में काम करने वाले लोगों को शायद इसका अंदाज़ा नहीं था कि इमारत पर एक बड़ा हमला होने जा रहा है. (तस्वीर- एपी)
इमेज कैप्शन, पहले अमरीकी एयरलाइंस का विमान ट्रेड सेंटर के उत्तरी टॉवर से जा टकराया. इसके सत्रह मिनट बाद दक्षिणी टॉवर से भी एक विमान टकराया. (तस्वीर- एपी)
इमेज कैप्शन, कई लोगों को एकाएक हुए इस हमले ने संभलने तक का वक़्त नहीं दिया. कई लोग तो इस ऊँची इमारत से छलांग लगाने लगे. (तस्वीर- एपी)
इमेज कैप्शन, पहले टॉवर से विमान के टकराने के बाद दक्षिणी टॉवर में काम करने वालों में से कुछ ख़ुशनसीब थे, जो बच कर निकल गए. (तस्वीर- एपी)
इमेज कैप्शन, अमरीका की शान इस ऊँची इमारत पर हुए हमले की निशानी दूर-दूर तक देखी जा सकती थी. (तस्वीर- एपी)
इमेज कैप्शन, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टॉवर से विमानों से टकराने के बाद न्यूयॉर्क में अफ़रा-तफ़री का माहौल था. (तस्वीर- एपी)
इमेज कैप्शन, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की आसपास की इमारतें भी इस भयानक हमले से दहल गईं. कई इमारतें तो क्षतिग्रस्त भी हो गईं. (तस्वीर- एपी)
इमेज कैप्शन, ट्रेड टॉवर और पास की एक इमारत गिरने से लाखों टन मलबा इकट्ठा हो गया. (तस्वीर- एपी)
इमेज कैप्शन, एक विमान अमरीकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन से भी जा टकराया. (तस्वीर- एपी)
इमेज कैप्शन, पेंटागन पर हुए हमले ने अमरीका को झकझोर कर रख दिया. हमले में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए. (तस्वीर- एपी)
इमेज कैप्शन, एक अपहृत विमान पेंसिलवेनिया के शांक्शविले में जाकर गिरा और मलबा दूर-दूर तक फैल गया.(तस्वीर- एपी)