ब्रायन एडम्स का मुंबई में शो

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक ब्रायन एडम्स ने भारत दौरे का पहला कॉन्सर्ट मुंबई में किया. पेश है उस कॉन्सर्ट की कुछ ख़ास तस्वीरें.

ब्रायन एडम्स
इमेज कैप्शन, मुंबई के बांद्रा स्थित एमएमआरडीए मैदान में ब्रायन एडम्स का शो हुआ.
ब्रायन एडम्स
इमेज कैप्शन, एडम्स के इस शो में युवाओं ने जमकर उत्साह दिखाया.
ब्रायन एडम्स
इमेज कैप्शन, शो के टिकटों की क़ीमत दो से 10 हज़ार रु. के बीच थी. लेकिन पूरा मैदान दर्शकों से खचाखच भरा था.
ब्रायन एडम्स
इमेज कैप्शन, एडम्स के मुंबई के अलावा भारत के तीन और शहरों में शोज़ होने थे. लेकिन फ़िलहाल दिल्ली में होने वाला शो स्थगित कर दिया गया है.
कलाकार
इमेज कैप्शन, शो में परफॉर्म करती एक कलाकार.
ब्रायन एडम्स का शो
इमेज कैप्शन, स्टेज पर विशाल स्क्रीन लगाए गए, ताकि दर्शक बेहतर तरीके से कॉन्सर्ट का लुत्फ़ उठा सकें.
शामक डावर
इमेज कैप्शन, कॉन्सर्ट में मशहूर कोरियोग्राफ़र शामक डावर ने भी हिस्सा लिया.
सुनील शेट्टी, गुलशन ग्रोवर
इमेज कैप्शन, शो के बाद हुई पार्टी में ब्रायन के कॉन्सर्ट के आयोजक सुनील शेट्टी और साथ में गुलशन ग्रोवर.