ग़ज़ा में भूख से छटपटाते लोग
ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम कराने के लिए क़तर में बातचीत एक बार फिर शुरू हो गई है.
दोनों ही पक्षों पर लड़ाई को रोककर ग़ज़ा में राहत सामग्री फ़ौरन पहुंचाने और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है, जिन्हें बीते साल इसराइल में सात अक्तूबर को हमले के दौरान हमास ने बंधक बना लिया था.
इस बीच अमेरिका ने इसराइल को एक बार फिर चेतावनी दी है कि वो रफ़ा में ज़मीनी कार्रवाई के अपने इरादे पर आगे ना बढ़े.
दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ा शहर में दस लाख से अधिक विस्थापित फ़लस्तीनियों ने पनाह ले रखी है, जहां मानवीय संकट गहराता जा रहा है, लोगों तक पर्याप्त राहत सामग्री नहीं पहुंच पा रही है. इस वजह से ग़ज़ा में अकाल के हालात बन रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)